
Gold And Silver Price Today: बीते कुछ समय में सोने और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है। आज भी घरेलू बाजार में सोना और चांदी फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। जहां सोना (Gold Price Today) रिकॉर्ड हाई से 8800 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता होकर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदी (Silver Price Today) रिकॉर्ड लेवल से करीब 20 हजार रुपए सस्ती होकर कारोबार कर रही है। अगर बात विेशी बाजरों की करें तो सोने की कीमत में करीब 4 डॉलर की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि चांदी के दाम 22 डॉलर से जरा सा ऊपर ही हैं।
घरेलू बाजार में सोने में मामूली तेजी
घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सोने के दाम 33 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 47484 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 47370 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था। कारोबारी स्तर के दौरान आज सोना 47586 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी गया। आपको बता दें कि एक दिन पहले सोने की कीमत 47451 रुपए पर बंद हुई थी।
घरेलू बाजार में चांदी की कीमत में गिरावट
वहीं दूसरी ओर घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर चांदी की कीमत 56 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 60370 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 60351 रुपए प्रति किलोग्र चाम पर ओपन हुई थी और 60349 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ निचले स्तर पर पहुंची थी। एक दिन पहले चांदी 60426 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ बंद हुई थी।
यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Market: ऑल टाइम हाई से 38 फीसदी गिरा बिटकॉइन, इथेरियम हुआ 32 फीसदी तक सस्ता
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत
अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो सोना और चांदी की कीमत में बेहद मामूली बढ़त और गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार कॉमेक्स पर सोना 3.20 डॉलर की मामूली तेजी के साथ 1792.40 डॉलर पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि गोल्ड स्पॉट 1.14 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1792.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत में 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 22.15 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि सिल्वर 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 22.14 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।