
Gold And Silver Price Today: बीते एक हफ्ते में जहां सोना सस्ता हुआ है वहीं एक महीने में सोने की कीमत (Gold Price Today) में 100 रुपए से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। जबकि चांदी के दाम (Silver Price Today) बीते एक महीने में सपाट ही देखने को मिले हैं। जबकि एक हफ्ते में मामूली तेजी देखने को मिली है। वास्तव में दिसंबर के महीने में कोविड 19 के ओमाइक्रोन वैरिएंट की वजह से सोना और चांदी के दाम (Gold And Silver Price Today)में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर विदेशी मार्केट किस्मस के मौके पर बंद है। आइए आपको भी बताते हैं कि सोना और चांदी के किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।
एक हफ्ते में सस्ता हुआ सोना
बीते एक हफ्ते में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना सस्ता हुआ है। आंकड़ों के अनुसार 17 दिसंबर को सोना 48,594 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि एक 24 दिसंबर को सोने की कीमत 24 दिसंबर को सोना की कीमत 48119 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुई है। इसका मतलब है कि बीते एक हफ्ते में सोना 375 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं बीते एक महीने की बात करें तो सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार 30 नवंबर को सोना 47,872 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि 24 दिसंबर तक सोने की कीमत में 247 रुपए की तेजी देखने को मिली है।
चांदी हुई हैं महंगी
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर चांदी के दाम में एक हफ्ते में तेजी आई है। 17 दिसंबर को चांदी 62,137 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, जबकि 24 दिसंबर को चांदी 62,298 रुपए पव्रति किलोग्राम पर बंद हुई है। इस दौरान चांदी 161 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई है। जबकि एक महीने में चांदी सपाट स्तर पर ही रही है। 30 नवंबर को चांदी 62,287 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी। एक महीने चांदी मात्र 11 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई है।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: Christmas Leave पर निवेशक, सोना और चांदी की कीमत फ्लैट
2021 में देखने को मिला है नेगेटिव रिटर्न
बीते एक साल में सोना और चांदी दोनों ने नेगेटिव रिटर्न दिया है। पहले बात सोने की करें तो 31 दिसंबर 2020 को 50,039 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि 24 दिसंबर को सोना 48119 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुआ है। इसका मतलब है कि सोने ने निवेशकों को 3.83 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि चांदी की में भी रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2020 को मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर चांदी 68,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जबकि 24 दिसंबर को चांदी की कीमत 62,298 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को चांदी से 9.18 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है।