
Gold And Silver Price Today: एक दिन की तेजी के बाद बुधवार को सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में सोने की कीमत (Gold Price Today) 30 रुपए की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। जबकि चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 100 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है। उसके बाद भी चांदी का लेवल 61 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बना हुआ है। अगर बात विदेशी बाजार की बात करें तो सोना और चांदी की कीमत में हल्की गिरावट का माहौल बना हुआ है। जिसकी वजह से दाम स्टेबल ही देखने को मिल रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोना और चांदी के दाम किस तरह से देखने को मिल रहे हैं।
भारत में सोना दबाव में
भारतीय घरेलू बाजार में सोने की कीमत में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सोने की कीमत 36 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 47653 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 47650 रुपए के लेवल पर भी चला गया है। वैसे आज सोना गिरावट के साथ 47682 रुपए के साथ ओपन हुआ था, जबकि एक दिन पहले सोना 47689 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: 47600 रुपए के पास पहुंचा सोना, चांदी 61 हजार रुपए के करीब
चांदी की कीमत में गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो उसमें भी गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत करीब 100 रुपए की गिरावट के साथ 61008 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 61000 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर भी पहुंची। वैसे चांदी आज गिरावट के साथ 60050 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ शुरू हुई थी। जबकि एक दिन पहले चांदी की कीमत 61103 रुपए पर बंद हुई थी।
यह भी पढ़ें:- WhatsApp लेकर आ रहा है नई सुविधा, चैट बंद होने के बाद भी सुनाई देगा वॉयस नोट
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
विदेशी बाजारों की बात करें तो सोना पूरी तरह से फ्लैट कारोबार कर रहा है। कॉमेक्स बाजार में सोने की कीमत 1818.50 डॉलर प्रति ओंस पर है। जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 3.33 डॉलर की गिरावट के साथ 1818.27 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 22.79 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि सिल्वर स्पॉट 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 22.77 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।