
Gold And Silver Price Today: इस हफ्ते के सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में इजाफा देखने को मिला। पांच दिनों के कारोबारी सत्र में जहां सोने की कीमत (Gold Price Today) में 326 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 1000 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली। वैसे बात शुक्रवार के आखिरी कारोबारी दिन की करें तो सोना मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। जबकि विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी की कीमत में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है।
घरेलू बाजार में सोना रहा तेज
बीते पांच कारोबारी दिनों में सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 7 जनवरी को सोना 47452 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 14 जनवरी को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में सोना 47778 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि इस हफ्ते सोने के दाम में 326 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला है। अगर बात शुक्रवार की करें तो सोना 42 रुपए प्रति दस ग्राम के इजाफे के साथ बंद हुआ है।
चांदी की कीमत में भी आई तेजी
इस सप्ताह में चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 7 जनवरी को चांदी के दाम 60607 रुपए प्रति किलोग्राम पर थे। जबकि 14 जनवरी को चांदी के दाम 61603 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए। इसका मतलब है कि इस हफ्ते चांदी के दाम में करीब 1000 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला। वहीं इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन चांदी की कीमत में 317 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल, आज इतना हो गया महंगा
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों में गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स बाजार में सोने की कीमत में 4.90 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से दाम 1816.50 डॉलर प्रति ओंस पर हैं। जबकि गोल्ड स्पॉट 4.60 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1817.94 डॉलर प्रति ओंस पर हैं। जबकि कॉमेक्स मार्केट में चांदी की कीमत 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 22.92 डॉलर प्रति ओंस पर हैं। जबकि सिल्वर स्पॉट के दाम 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 22.96 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं।