
Gold And Silver Price Today: क्रिस्मस से पहले कमोडिटी मार्केट भी थोड़ा सुस्त देखने को मिल रहा है। खासकर गोल्ड एंड सिल्वर मार्केट (Gold And Silver Market) में काफी सुस्ती देखने को मिल रही है। निवेशक फेस्टिव मोड में है। जिसका असर भारत में भी सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में देखने को मिल रहा है। भारत में सोना (Gold Price Today) सपाट स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि चांदी की कीमत (Silver Price Today) में मामूली सी तेजी देखने को मिल रही है। विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी की कीमत में खास हलचल देखने को नहीं मिल रही है।
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत
- न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में सोने की कीमत 1.80 डॉलर प्रति ओंस की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 1790.50 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं।
- न्यूयॉर्क में गोल्ड के स्पॉट प्राइस 1.06 डॉलर की तेजी के साथ 1790.53 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं।
- न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में चांदी की कीमत 0.16 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 22.57 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गए हैं।
- न्यूयॉर्क में सिल्वर स्पॉट प्राइस 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 22.55 डॉलर प्रति ओंस की तेजी देखने को मिल रही है।
- यूरोप के बाजारों में सोना 2.21 यूरो प्रति ओंस की तेजी के साथ 1587.44 यूरो और चांदी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 19.99 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।
- ब्रिटिश मार्केट में सोना 1.42 पाउंड प्रति ओंसी की तेजी के साथ 1350.11 पाउंड प्रति ओंस और चांदी 0.22 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 17 पाउंड पर कारोबार कर रही है।
भारत में सोने के दाम
भारत में आज सोने के दाम सपाट स्तर पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मल्टी कमोडिटी इंडेक्स के आंकड़ों के साथ सोना सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 20 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 48,047 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज सोना 48,115 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ खुला था और कारोबारी सत्र के दौरान सोना 48,136 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के उच्च स्तर पर भी गया। एक दिन पहले सोने के दाम 48067 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ बंद हुए थे।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमत में गिरावट, जानिए किेतना हुआ सस्ता
चांदी की कीमत में हल्की तेजी
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में हल्की तेजी का माहौल बना हुआ है। मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर चांदी की कीमत 9 बजकर 11 बजे सोने के दाम 101 रुपए की तेजी के साथ 61906 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। जबकि आज चांदी की कीमत 61941 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ ओपन हुआ था और कारोबारी स्तमर के दौरान 61954 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ उच्च स्तर पर भी गया था। आपको बता दें कि एक दिन पहले चांदी की कीमत 61805 रुपए प्रति किेलोग्राम के साथ बंद हुई थी।