
Gold And Silver Price Today: भले ही विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत (Gold Price Today) 48 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच गई है। जबकि चांदी की कीमत (Silver Price Today) में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमत 63 हजार रुपए के लेवल पर आ गई है। विदेशी बाजारों की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना 1810 डॉलर पर है। जबकि चांदी की कीमत 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमत में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।
घरेलू बाजार में सोना 48 हजार रुपए के करीब
घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर 44 रुपए प्रति दस ग्रसम की तेजी के साथ 47970 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 47982 रुपए प्रति दस ग्राम के लेवल पर भी गया। वैसे सोना आज 47949 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ ओपन हुआ था। जबकि एक दिन पहले सोने के दाम 47926 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ बंद हुए हुए थे।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: यूएस से इंडिया तक सोना और चांदी हुआ सस्ता, जानिए कितने गिरे दाम
चांदी 63 हजार रुपए के पार
जबकि चांदी की कीमतज 63 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार कारोबार कर रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर चांदी की कीमत 98 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 63117 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी आज चांदी 63181 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर भी आई। वैसे आज चांदी 63150 रुपाए प्रति किलोग्राम के साथ ओपन हुई थी। जबकि एक दिन पहले 63019 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
यह भी पढ़ें:- क्या फिर महंगा होगा पेट्रोल और डीजल, 7 साल के हाई पर पहुंचे क्रूड ऑयल के दाम
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
वहीं विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 1811.80 डॉलर प्रति ओंस के फ्लैट लेवल पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट 1813.06 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं कॉमेक्स पर सिल्वर प्राइस 23.46 डॉलर प्रति ओंस के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं सिल्वर स्पॉट के दाम 23.41 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।