
Gold And Silver Price Today: बीते एक सप्ताह में सोना और चांदी की कीमत में भारी गिरावट आई है। जहां सोने की कीमत (Gold Price Today) में 650 रुपए प्रति दस गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 2000 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमत कीमत (Gold And Silver Price Today) में तेजी देखने को मिल सकती है। ओमिक्रॉन वायरस (Omicron Virus) का प्रकोप बढ़ता रहा है। जिसकी वजह से निवेशकों का रुझान सेफ हैवन की ओर जा सकता है। वैसे शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी की कीमत ने बाउंस बैक किया है। जिसकी वजह से सोना एक बार फिर से 1800 डॉलर प्रति ओंस के करीब पहुंच गए हैं। वहीं चांदी में भी करीब एक फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
घरेलू बाजार में सोना हुआ सस्ता
बीते एक हफ्ते में घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद सोना 4 रुपए की तेजी के साथ 47452 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। जबकि 31 दिसंबर को सोना 48099 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे। इसका मतलब है कि एक सप्ताह के अंदर सोने की कीमत में करीब 650 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है। आपको बता दें कि 2021 में सोना करीब 4 फीसदी नेगेटिव रिटर्न देखने को मिल चुका है।
घरेलू बाजार में चांदी भी हुई सस्ती
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत में भले शुक्रवार को 241 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली है, लेकिन बीते एक सप्ताह में 2000 रुपए प्रति किलोग्राम की किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है। मौजूदा समय में 60607 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। जबकि 31 दिसंबर को चांदी की कीमत 62660 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: रिकॉर्ड लेवल से 8800 रुपए सस्ता हुआ हुआ सोना, जानिए आज के फ्रेश प्राइस
विदेशी बाजारों में चमका सोना और चांदी
अगर बात विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सोने की कीमत में 8 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की तेजी के साथ 1797.40 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट की कीमत में 5 डॉलर से ज्यादा की तेजी आई है। जिसके बाद दाम 1796.55 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात चांदी की करें तो एक फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद दाम 22.41 डॉलर प्रति ओंस पर हैं। जबकि सिल्वर स्पॉट के दाम 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 22.37 डॉलर प्रति ओंस पर हैं।