Gold And Silver Price Today: Christmas Leave पर निवेशक, सोना और चांदी की कीमत फ्लैट

Gold And Silver Price Today: Christmas Leave की वजह से विदेशी बाजारों के कमोडिटी मार्केट बंद हैं और निवेशक भी फेस्टिव मोड पर चले गए हैं। जिसकी वजह से भारत में सोना और चांदी के दाम (Gold And Silver Price Today) फ्लैट नजर आ रहे हैं।

Gold And Silver Price Today: भारत के वायदा बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोना और चांदी के दाम (Gold And Silver Price Today) फ्लैट नलर आ रहे हैं। इसकी वजह है किस्‍मस (Christmas Leave) की वजह से विदेशी कमोडिटी मार्केट बंद होना। वहीं दूसरी ओर निवेशकों का फेस्टिव मोड में चले जाना। एक दिन पहले विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली थी। लेकिन उसका असर भारत के वायदा बाजार में देखने को नहीं मिल रहा है। सोना (Gold Price Today) 2 रुपए की तेजी के साथ फ्लैट है। वहीं चांदी (Silver Price Today) में मात्र 53 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर भारत में सोना और चांदी किस स्‍तर पर कारोबार कर रहे हैं।

भारत में सोना के दाम फ्लैट
पहले बात सोने की कीमत की करें तो मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोने की कीमत फ्लैट देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सोने की कीमत 2 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी के साथ 48154 रुपए कारोबार कर रही है। जबकि आज सोना 48185 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 48125 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ निचले लेवल पर गया। वैसे एक दिन पहले सोने की कीमत 48152 रुपए पर बंद हुई थी।

Latest Videos

चांदी की कीमत में हल्‍की गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में हल्‍की गिरावट देखने को मिल रही है। मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर चांदी सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर 53 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट के साथ 62257 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि एक दिन पहले चांदी की कीमत 62320 रुपए प्रत‍ि किेलोग्राम के साथ ओपन हुई थी और कारोबारी सत्र के दौरान 61214 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के साथ दिन निचले स्‍तर पर पहुंची थी। आपको बता दें कि एक दिन पहले चांदी की कीमत 62311 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: लगाता दूसरे दिन सोना और चांदी में आई तेजी, जानिए फ्रेश प्राइस

एक दिन पहले विदेशों में उछला था सोना और चांदी
- न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में सोने की कीमत 9.50 डॉलर प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ दाम 1811.70 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर बंद हुए।
- न्‍यूयॉर्क में गोल्‍ड के स्‍पॉट प्राइस 1.09 डॉलर की तेजी के साथ 1809.90 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर बंद हुए।
- न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में चांदी की कीमत 0.53 फीसदी की तेजी के साथ दाम 22.94 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर बंद हुए।
- न्‍यूयॉर्क में सिल्‍वर स्‍पॉट प्राइस 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 22.94 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर बंद हुए।
- यूरोप के बाजारों में सोना  शुक्रवार को 0.17 यूरो प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 1596.65 यूरो और चांदी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 20.25 यूरो प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है।
- ब्रिटिश मार्केट में सोना 1.49 पाउंड प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 1350.21 पाउंड प्रत‍ि ओंस और चांदी 0.29 पाउंड प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 17.11 पाउंड पर कारोबार कर रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
अमित शाह के साथ बैठक और एकनाथ शिंदे ने CM के बदले मांगा ये बङा पद । Maharashtra New CM
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब