Gold And Silver Price Today : कम हो गई हैं सोना की कीमत, यहां जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

Gold And Silver Price Today : सोने की कीमत (Gold Price Today) में मामूली ही सही गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम (Silver Price Today) भी कम हुए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब सोने की कीमत में गिरावट महौल देखने को मिल रहा है।

 

Gold And Silver Price Today : सोना और चांदी में निवेश करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। लगातार दूसरे दिन सोना और चादी की कीमत (Gold And Silver Price) में गिरावट का माहौल बना हुआ है। ऐसा डॉलर इंडेक्‍स की मजबूती के कारण है। जानकारों की मानें ओमाइक्रोन वैरिएंट के खास असर ना दिखने की वजह से कीमती धातुओं की कीमतों में ज्‍यादा असर नहीं देखने को मिल रहा है। सोना अभी 48 हजार के लेवल पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत 61 हजार रुपए के लेवल पर है। वहीं विदेशी बाजारों में सोना और चांदी लाल निशान पर कारोबार कर रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर सुबह के वायदा बाजाों में सोना और चांदी किस लेवल पर कारोबार कर रहा है।

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
पहले बात विदेशी बाजारों की करते हैं। न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में सोने के  दाम 1787 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत 22.24 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर है। वहीं यूरोपीय मार्केट में सोने की कीमत 1.73 यूरो की तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से दाम 1585 यूरो प्रत‍ि ओंस पर आ गए हैं। वहीं चांदी 19.73 यूरो प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है। ब्रिटेन में सोने की कीमत 2.44 पाउंड की तेजी के कारण दाम 1354.38 पाउंड प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 16.86 पाउंड प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है।

Latest Videos

भारत में सोने की कीमत
वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोने की कीमत मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सोना 13 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 48290 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 48264 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर ओपन हुआ था। जोकि कारोबार स्‍तर के दौरान 48251 रुपए के साथ दिन के निचले लेवल पर आ गया। आपको बता दें ककि एक दिन पहले सोमवार को सोने के दाम वायदा बाजार में 48303 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बंद हुआ था।

यह‍ भी पढ़ें:- लगातार पांचवे हफ्ते Bitcoin में गिरावट, ऑल टाइम हाई से 30 फीसदी नीचे

भारत में चांदी की कीमत
भारत के वायदा मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर चांदी की कीमत में गिरावट है। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर चांदी की 120 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट के साथ 61462 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 61413 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर ओपन हुई थी और कारोबारी स्‍तर पर चांदी 61377 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम र पहुंची थी। आपको बता दें क‍ि एक दिन पहले वायदा बाजार में चांदी की कीमत 61582 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम बंद हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना