दिवाली से पहले आई सोने में गिरावट, चांदी की कीमत बढ़ी

Published : Oct 21, 2019, 07:16 PM IST
दिवाली से पहले आई सोने में गिरावट, चांदी की कीमत बढ़ी

सार

अमेरिका और चीन व्यापार को लेकर अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नीचे आया है।  

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए टूटकर 38,995 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी। शनिवार को सोना 38,985 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

वैश्विक मंदी की वजह से गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ ने बताया,‘‘दिल्ली में 24 कैरट सोना 30 रुपए टूटकर 38,955 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। त्योहारी मांग के अभाव और कमजोर वैश्विक रुख की वजह से सोने में गिरावट आई।’’ हालांकि, चांदी 150 रुपए की बढ़त के साथ 46,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। शनिवार को यह 46,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना स्थिर रुख के साथ 1,488.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 17.67 डॉलर प्रति औंस पर थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग