Gold Rate Today : चार दिनों में 2700 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानिए कितने हुए दाम

Gold Rate Today: बीते चार दिनों में सोना (Gold Rate Today) करीब 2700 रुपए सस्ता हो चुका है। जिसकी वजह से सोना 53000 रुपए प्रति दस ग्राम से नीचे आ गया है। जानकारों की मानें तो सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी आ गई थी, जिसकी वजह निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू की हैं वहीं दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी देखने को मिली है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2022 6:03 AM IST

Gold Rate Today  : बीते कुछ दिनों में सोने के दाम में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते चार दिनों में सोना करीब 2700 रुपए सस्ता हो चुका है। जिसकी वजह से सोना 53000 रुपए प्रति दस ग्राम से नीचे आ गया है। जानकारों की मानें तो सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी आ गई थी, जिसकी वजह निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू की हैं वहीं दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई है। वैसे विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। कॉमेक्स बाजार में बाजार में 2000 डॉलर से नीचे आ गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में सोना और चांदी के दाम कितने हो गए हैं।

वायदा बाजार में सोना और चांदी हुआ सस्ता
पहले बात घरेलू वायदा बाजार में सोनाा  और चांदी की बात करें तो आज सोना और  चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। पहले बात सोने की करें वायदा बाजार में 248 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है । जिसकी वजह से दाम 52991 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोना 52850 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर चला गया था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में आज 246 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 70225 रुपए प्रति किलोग्राम पर का आ गए हैं। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 69995 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गई थी।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- बिडेन के क्रिप्टो पर एग्जिक्यूिटव ऑर्डर के बाद बिटकॉइन में बड़ी गिरावट, जानिए कितने हुए दाम

8 मार्च से 2700 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना
8 मार्च को घरेलू वायदा बाजार में सोना 19 महीने की हाई पर पहुंच गया था। उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 8 मार्च को कारोबारी सत्र के दौरान सोना 55558 रुपए के साथ हाई पर था जबकि आज सोना  52850 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर चला गया। इसका मतलब है कि सोने की कीमत में करीब 2700 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। चांदी की कीमत 8 मार्च को 73078 रुपए पर पहुंच गई थी। जो आज 69995 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर आ गया। इसका मतलब है कि चांदी के दाम करीब 3000 रुपए प्रति किलोग्राम नीचे आ गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- सरकारी पेंशन स्कीम में बढ़ा लोगों का भरोसा, सब्सक्राइबर्स की संख्या में 22 फीसदी का इजाफा

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
कॉमेक्स बाजार में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार कॉमेक्स बाजार में सोना 13 डॉलर की गिरावट के साथ 1987.50 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 13.42 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि कॉमेक्स बाजार में चांदी की कीमत में करीब एक फीसदी की गिरावट हैं, जिसके बाद दाम 26 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉअ के दाम 1 फीसदी की गिरावट के साथ 25.65 डॉलर प्रति ओंस हो गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां