Gold Silver Price, 11 Feb 2022: फरवरी में 990 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी 63 हजार के करीब

Gold Silver Price, 11 Feb 2022: 10 ग्राम 24-कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) शुक्रवार को 280 रुपए बढ़कर 49,970 रुपए पर पहुंच गई। इस तरह से फरवरी के महीने में 990 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है।  22 कैरेट सोना 250 रुपए की तेजी के साथ 45,800 रुपए पर बिक रहा है।

 

Gold Silver Price, 11 Feb 2022: कीमती धातु के अंतरराष्ट्रीय रुख को देखते हुए 10 ग्राम 24-कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) शुक्रवार को 280 रुपए बढ़कर 49,970 रुपए पर पहुंच गई। इस तरह से फरवरी के महीने में 990 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है।  22 कैरेट सोना 250 रुपए की तेजी के साथ 45,800 रुपए पर बिक रहा है। एक किलो चांदी (Silver Price Today) 140 रुपए की तेजी के साथ 62,700 रुपए पर बिक रही है। एक्‍साइज ड्यूटी, स्‍टेट टैक्‍सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव क्‍या चल रहे हैं।

Latest Videos

शहरों में कितने हुए दाम
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई में 24 कैरेट सोना 49,970 रुपये पर बिक रहा है। दोनों शहरों में 22 कैरेट की कीमत 45,800 रुपये है। कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोना 49,970 रुपये और 50,200 रुपये पर बिक रहा है। 22 कैरेट की कीमत चेन्नई में 46,010 रुपये और कोलकाता में 45,800 रुपये है। उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने और चांदी की कीमतें बदलती रहती हैं। चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत 66,800 रुपये है. दिल्ली और मुंबई में कीमत 62,700 रुपये है। कोलकाता में चांदी 62,700 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

क्‍यों हुआ इजाफा
कमजोर डॉलर द्वारा समर्थित और अमेरिकी उपभोक्ता कीमतों में स्पाइक दिखाने वाले आंकड़ों ने मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में धातु की अपील को बढ़ावा दिया। रायटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने आक्रामक दर वृद्धि के मामले का समर्थन करने के बाद हाजिर सोने की कीमतों में 0.6% की गिरावट दर्ज की, लेकिन बाद में 0.2 फीसदी बढ़कर 1,835.71 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा