कलाानिध‍ि मारन से विवाद सुलझाना चाहता है स्पाइसजेट, सुप्रीम कोर्ट में रखा 600 करोड़ रुपए देने का ऑफर

एयरलाइन (SpiceJet Airline) की ओर से बयान जारी करते हुए बताया कि मध्यस्थता में दी गई 578 करोड़ रुपए की मूल राशि में से स्पाइसजेट पहले ही 308 करोड़ रुपए नकद चुका चुकी है और 270 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी (Bank Guarantee) जमा कर चुकी है।

 

बि‍जनेस डेस्‍क। कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet Airline) ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन (Kalanidhi Maran) और उनकी फर्म केएएल एयरवेज (KAL Airways) के साथ शेयर ट्रांसफर मामले में सभी के पूर्ण और अंतिम निपटान के लिए 600 करोड़ रुपए कैश पेमेंट करने का ऑफर किया है। एयरलाइन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज सुनवाई के दौरान यह ऑफर किया गया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 14 फरवरी को होगी।  

इतना दे चुकी है स्‍पाइसजेट
एयरलाइन की ओर से बयान जारी करते हुए बताया कि मध्यस्थता में दी गई 578 करोड़ रुपए की मूल राशि में से स्पाइसजेट पहले ही 308 करोड़ रुपए नकद चुका चुकी है और 270 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जमा कर चुकी है।" स्पाइसजेट की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने बैंक गारंटी के बराबर राशि 270 करोड़ रुपये नकद में देने का प्रस्ताव रखा और अतिरिक्त 22 करोड़ रुपये के साथ कुल 600 करोड़ रुपए का भुगतान पार्टियों के बीच सभी विवादों के पूर्ण और अंतिम समाधान के रूप में करने का प्रस्ताव रखा।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- RBI Monetary Policy: क्रिप्‍टोकरेंसी पर आरबीआई गवर्नर की चेतावनी, बताया देश की इकोनॉमी के लिए खतरनाक

14 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
कोर्ट ने दूसरे पक्ष को स्पाइसजेट के प्रस्ताव पर विचार करने की सलाह दी है और मामले को 14 फरवरी, 2022 को लिस्‍ट किया है। स्पाइसजेट के बयान में कहा गया है कि पहले एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण में सुप्रीम कोर्ट के तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीश, अरिजीत पसायत, हेमंत लक्ष्मण गोखले और केएसपी शामिल थे। राधाकृष्णन ने एक सर्वसम्मत निर्णय में एयरलाइन के खिलाफ कलानिधि मारन और केएएल एयरवेज के हर्जाने के दावे को खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़ें:- RBI Monetary Policy: आरबीर्आइ गवर्नर ने क्‍यों दिया लता मंगेशकर का इस गीत का रेफ्रेंस, आइकोनि‍क फ‍िल्‍म का है गाना

स्‍पाइसजेट के शेयरों में आया उछाल
कोर्ट में स्‍पाइसजेट के इस ऑफर के बाद से एयरलाइन के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार बंद होने तक बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स में कंपनी का शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 62.90 रुपए पर बंद हुआ। जबकि आज उसका शेयर 63.80 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा। जबकि आज कंपनी का शेयर 60.55 रुपए पर खुला था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts