Gold Silver Price, 12 Feb 2022: रूस और युक्रेन की तनातनी के बीच भारत में कितना हुए सोना और चांदी के दाम

Published : Feb 12, 2022, 08:40 AM IST
Gold Silver Price, 12 Feb 2022: रूस और युक्रेन की तनातनी के बीच भारत में कितना हुए सोना और चांदी के दाम

सार

Gold Silver Price, 12 Feb 2022: 10 ग्राम 24-कैरेट और 22-कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) शनिवार को कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसके बाद दोनों के दाम क्रमश: 49,970 रुपए और 45,800 रुपए प्रत‍ि‍ दस ग्राम पर हैं। वहीं चांदी की कीमत (Silver Price Today) 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद दाम 62,600 रुपए पर बिक रही है।

Gold Silver Price, 12 Feb 2022: भले ही युक्रेन और रूस के बीच चल रही तनातनी का असर इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी की कीमत में देखने को मिल रहा हो। वहीं भारत के रिटेल मार्केट में आज कोई बदलाव नहीं देखने को नहीं मिल रहा है। 10 ग्राम 24-कैरेट और 22-कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) शनिवार को कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसके बाद दोनों के दाम क्रमश: 49,970 रुपए और 45,800 रुपए प्रत‍ि‍ दस ग्राम पर हैं। वहीं चांदी की कीमत (Silver Price Today) 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद दाम 62,600 रुपए पर बिक रही है। एक्‍साइज ड्यूटी, स्‍टेट टैक्‍सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव क्‍या चल रहे हैं।

शहरों में कितने हुए दाम
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई में 24 कैरेट सोना 49,970 रुपये पर बिक रहा है। दोनों शहरों में 22 कैरेट की कीमत 45,800 रुपये है। कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोना 49,970 रुपये और 50,230 रुपये पर बिक रहा है। 22 कैरेट की कीमत चेन्नई में 46,040 रुपये और कोलकाता में 45,800 रुपये है। उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने और चांदी की कीमतें बदलती रहती हैं। चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत 66,900 रुपये है. दिल्ली और मुंबई में कीमत 62,600 रुपये है। कोलकाता में चांदी 62,600 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

क्‍यों हो रहा है इजाफा
रूस और युक्रेन के बीच चल रही तनातनी की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में वायदा बाजार में 1842.10 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर है। जबकि गोल्‍ड स्‍पॉट 1858.76 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत में 23.37 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं सिल्‍वर स्‍पॉट के दाम 23.59 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर हैं। जानकारों की मानें तो जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से सोना और चांदी की कीमत में और तेजी देखने को मिल सकती है।

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर