Gold Silver Price, 12 Feb 2022: रूस और युक्रेन की तनातनी के बीच भारत में कितना हुए सोना और चांदी के दाम

Gold Silver Price, 12 Feb 2022: 10 ग्राम 24-कैरेट और 22-कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) शनिवार को कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसके बाद दोनों के दाम क्रमश: 49,970 रुपए और 45,800 रुपए प्रत‍ि‍ दस ग्राम पर हैं। वहीं चांदी की कीमत (Silver Price Today) 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद दाम 62,600 रुपए पर बिक रही है।

Gold Silver Price, 12 Feb 2022: भले ही युक्रेन और रूस के बीच चल रही तनातनी का असर इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी की कीमत में देखने को मिल रहा हो। वहीं भारत के रिटेल मार्केट में आज कोई बदलाव नहीं देखने को नहीं मिल रहा है। 10 ग्राम 24-कैरेट और 22-कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) शनिवार को कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसके बाद दोनों के दाम क्रमश: 49,970 रुपए और 45,800 रुपए प्रत‍ि‍ दस ग्राम पर हैं। वहीं चांदी की कीमत (Silver Price Today) 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद दाम 62,600 रुपए पर बिक रही है। एक्‍साइज ड्यूटी, स्‍टेट टैक्‍सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव क्‍या चल रहे हैं।

Latest Videos

शहरों में कितने हुए दाम
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई में 24 कैरेट सोना 49,970 रुपये पर बिक रहा है। दोनों शहरों में 22 कैरेट की कीमत 45,800 रुपये है। कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोना 49,970 रुपये और 50,230 रुपये पर बिक रहा है। 22 कैरेट की कीमत चेन्नई में 46,040 रुपये और कोलकाता में 45,800 रुपये है। उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने और चांदी की कीमतें बदलती रहती हैं। चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत 66,900 रुपये है. दिल्ली और मुंबई में कीमत 62,600 रुपये है। कोलकाता में चांदी 62,600 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

क्‍यों हो रहा है इजाफा
रूस और युक्रेन के बीच चल रही तनातनी की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में वायदा बाजार में 1842.10 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर है। जबकि गोल्‍ड स्‍पॉट 1858.76 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत में 23.37 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं सिल्‍वर स्‍पॉट के दाम 23.59 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर हैं। जानकारों की मानें तो जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से सोना और चांदी की कीमत में और तेजी देखने को मिल सकती है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा