Gold Silver Price, 25 Jan 2022: सोना हुआ 130 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में 200 रुपए की गिरावट

Gold Silver Price, 25 Jan 2022: 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) में 130 रुपए की तेजी के साथ 24 कैरेट सोना 49,650 रुपए और 22 कैरेट 47,650 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक किलो चांदी (Silver Price) में लगातार में 200 रुपए प्रति‍ किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है।

 

Gold Silver Price, 25 Jan 2022: 25 जनवरी 2022 यानी मंगलवार को 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) में 130 रुपए की तेजी के साथ 24 कैरेट सोना 49,650 रुपए और 22 कैरेट 47,650 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक किलो चांदी (Silver Price) में लगातार में 200 रुपए प्रति‍ किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद चांदी के दाम 64,700 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम हो गए हैं। एक्‍साइज ड्यूटी, स्‍टेट टैक्‍सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव क्‍या चल रहे हैं।

Latest Videos

जानिए क्‍या हुए मेट्रो शहरों के दाम
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,980 रुपये है, जबकि मुंबई में यह 49,650 रुपये है। दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 47,650 रुपये रुपये देखने को मिल रही है। चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना मंगलवार को 50,000 रुपये पर बिक रहा है, जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,830 रुपये पर बिक रहा है। चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत आज 64,700 रुपये है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह धातु 64,700 रुपये पर बिक रही है। कोलकाता में चांदी 64,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जबकि हैदराबाद और बेंगलुरु में यह धातु 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

वायदा बाजार में सोना और चांदी फ‍िसले
वहीं दूसरी ओर घरेलू वायदा बाजार में सोमवार को बाजार बंद होने के बाद सोना में इजाफा देखने को मिल रहा था। जबकि चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बाजार बंद होने के बाद सोना 350 रुपए की तेजी के साथ 48599 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बंद हुआ है। जबकि कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन चांदी की कीमत में 819 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह से दाम 63987 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर आ गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat