Gold Silver Price, 26 Jan 2022: 1900 रुपए सस्‍ता हुआ सोना, जानिए 22 कैरेट की कीमत

Gold Silver Price, 26 Jan 2022: बुधवार को 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) में 30 रुपए की तेजी के साथ 24 कैरेट सोना 49,680 रुपए और 22 कैरेट की कीमत में 1900 रुपए की गिरावट आई है। जिसके बाद 22 कैरेट सोने के दाम 45,750 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक किलो चांदी (Silver Price) में लगातार गिरावट देखने को मिली है।

Gold Silver Price, 26 Jan 2022: 26 जनवरी 2022 यानी बुधवार को 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) में 30 रुपए की तेजी के साथ 24 कैरेट सोना 49,680 रुपए और 22 कैरेट की कीमत में 1900 रुपए की गिरावट आई है। जिसके बाद 22 कैरेट सोने के दाम 45,750 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक किलो चांदी (Silver Price) में लगातार गिरावट देखने को मिली है। आज चांदी की कीमत में 600 रुपए की गिरावट आई है, जिसके बाद चांदी के दाम 64,100 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम हो गए हैं। एक्‍साइज ड्यूटी, स्‍टेट टैक्‍सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव क्‍या चल रहे हैं।

Latest Videos

जानिए क्‍या हुए मेट्रो शहरों के दाम
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,000 रुपये है, जबकि मुंबई में यह 49,680 रुपये है। दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 45,750 रुपये है। चेन्नई में बुधवार को 10 ग्राम 24-कैरेट सोना 50,240 रुपये पर बिक रहा है, जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 46,050 रुपये पर बिक रहा है। चेन्नई में आज 1 किलो चांदी का भाव 64,100 रुपये है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह धातु 64,100 रुपये पर बिक रही है। कोलकाता में चांदी 64,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जबकि हैदराबाद और बेंगलुरु में यह धातु 68,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

वायदा बाजार में सोना और चांदी फ‍िसले
वहीं दूसरी ओर घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद सोना में इजाफा देखने को मिल रहा था। चांदी की कीमत में भी अच्‍छी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद सोना 277 रुपए की तेजी के साथ 48841 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बंद हुआ है। जबकि कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन चांदी की कीमत में 154 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से दाम 64112 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर आ गई।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी