Gold Silver Price, 29 Jan 2022: शनिवार को 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) में 390 रुपए की गिरावट के साथ 24 कैरेट सोना 49,250 रुपए पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट की कीमत में 350 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से 45,150 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है।
Gold Silver Price, 29 Jan 2022: 29 जनवरी 2022 यानी शनिवार को 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) में 390 रुपए की गिरावट के साथ 24 कैरेट सोना 49,250 रुपए पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट की कीमत में 350 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से 45,150 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। खास बात तो यह है 22 कैरेस सोना बीते 10 दिनों में 2100 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है। एक किलो चांदी (Silver Price) में आज 1200 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। जिसके बाद दाम 62,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए हैं। जबकि बीते एक हफ्ते में चांदी 3400 रुपए प्रति किलोग्राम तक नीचे गिर गई है। एक्साइज ड्यूटी, स्टेट टैक्सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के अलग-अलग राज्यों में सोने और चांदी के भाव क्या चल रहे हैं।
महानगरों में सोना और चांदी
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 49,300 रुपये है, जबकि मुंबई में यह 49,250 रुपये है। दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 45,150 रुपये है। चेन्नई में शनिवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 49,630 रुपये पर बिक रहा है, जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,490 रुपये पर बिक रहा है। चेन्नई में आज एक किलो चांदी का भाव 66,300 रुपये है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह धातु 62,000 रुपये पर बिक रही है। कोलकाता में चांदी 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जबकि हैदराबाद और बेंगलुरु में धातु 66,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत
देश के वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। जहां सोना सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 350 रुपए से ज्यादा सस्ता होकर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर चांदी में भी 800 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस सप्ताह वायदा बाजार सिर्फ चार दिन खुला और इन चार दिनों में सोना करीब 700 रुपए तक सस्ता हुआ है। शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ तो सोने के दाम 47585 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो चार दिनों में करीब 3800 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है। शुक्रवार को चांदी 61034 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है।