Gold Silver Price, 8 March 2022: सोना 53500 रुपए के करीब, चांदी 70 हजार के पार, जानिए फ्रेश प्राइस

Published : Mar 08, 2022, 10:20 AM ISTUpdated : Mar 08, 2022, 10:23 AM IST
Gold Silver Price, 8 March 2022: सोना 53500 रुपए के करीब, चांदी 70 हजार के पार, जानिए फ्रेश प्राइस

सार

विदेशी बाजारों में गोल्ड स्पॉट (Gold Spot) 1985 डॉलर प्रति ओंस पर आ गया है। जबकि भारतीय वायदा बाजार में सोना (Gold Price Today) 53500 रुपए पर बना हुआ है। वहीं चांदी के दाम (Silver Price Today) घरेलू वायदा बाजार 70 हजार रुपए से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है।

Gold Silver Price, 8 March 2022: सोना और चांदी की कीमत (Gold and Silver Price Today)  में मंगलवार को उतनी तेजी देखने को नहीं मिल रही है, जितनी तेजी एक दिन पहले देखने को मिल रही है। विदेशी बाजारों में गोल्ड स्पॉट (Gold Spot) 1985 डॉलर प्रति ओंस पर आ गया है। जबकि भारतीय वायदा बाजार में सोना (Gold Price Today) 53500 रुपए पर बना हुआ है। वहीं चांदी के दाम (Silver Price Today) घरेलू वायदा बाजार 70 हजार रुपए से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है। जबकि विदेशी बाजारों  चांदी करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं। जानकारों की मानें तो जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी जारी रहने की संभावना है, जिसकी वजह से निवेशकों रुख सेफ हेवन में बना हुआ रह सकता है।

घरेलू बाजारों में सोना और चांदी के दाम
घरेलू बाजारों में सोना और चांदी के दाम में ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार एमसीएक्स सोना मौजूदा समय में फ्लैट कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में सोना मात्र 6 रुपए की गिरावट के साथ 53511 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 53639 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था। कारोबारी सत्र के दौरान सोना 53356 रुपए के साथ निचले स्तर पर पहुंचा था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में चांदी मौजूदा समय में 100 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जिसके बाद दाम 70069 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान चांदी 70108 रुपए प्रति किलोग्राम पर पर पहुंचा था। जबकि आज चांदी के दाम 69958 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today, 8 March 2022: क्रूड ऑयल 120 डॉलर के पार, जानिए देश के 11 शहरों में फ्यूल के दाम

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी फिसले
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में फिसलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कॉमेक्स बाजार में सोना 5 डॉलर से ज्यादा की गिरावट के साथ 1990.70 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट 11 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1987 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही हैं मौजूदा समय में कॉमेक्स बाजार में चांदी 26 डॉलर से नीचे आ गया है। चांदी की कीमत 25.67 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि सिल्वर स्पॉट करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 25.45  डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- बिटकॉइन फिसला, एक्सआरपी, एवालांशे में उछाल, यहां देखें अपनी फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

क्या कहते हें जानकार
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा है कि एक दिन पहले एमसीएक्स सोना 1.82 फीसदी बढ़कर 53517 के स्तर पर बंद हुआ और 54010 के उच्च स्तर को छू गया। हाजिर बाजार में यह 2002.50 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर को छू गया और वर्तमान में 1987  डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स चांदी की कीमत 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 69,969 के स्तर पर बंद हुई। हाजिर बाजार में यह 25.62 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था, वर्तमान में यह 25.47 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के लिए व्यापारी 53800 के स्तर के टारगेट के लिए 52700 के स्तर के स्टॉपलॉस के साथ 53100 से 53200 के स्तर पर सोना खरीद सकते हैं। वहीं कारोबारी 71500 के संभावित लक्ष्य के लिए 68000 के स्टॉपलॉस के साथ 69300 टीआई 69500 के स्तर के आसपास चांदी खरीद सकते हैं। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के साथ भू-राजनीतिक तनाव कीमती धातुओं की सुरक्षित पनाहगाह मांग का प्रमुख कारक है।

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट