Gold Silver Price, 9 Feb 2022: दो दिनों में 1000 रुपए महंगी हुई चांदी, सोना 49,500 रुपए के पार

Gold Silver Price, 9 Feb 2022: बुधवार को 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Price) में 280 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद दाम 49,530 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम हो गए हैं। जबकि 22 कैरेट सोने के दाम में 200 रुपए प्रत‍ि 10 ग्राम का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद दाम 45,400 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम हो गए हैं।

Gold Silver Price, 9 Feb 2022: 9 फरवरी 2022 यानी बुधवार को 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Price) में 280 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद दाम 49,530 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम हो गए हैं। जबकि 22 कैरेट सोने के दाम में 200 रुपए प्रत‍ि 10 ग्राम का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद दाम 45,400 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम हो गए हैं। एक किलो चांदी (Silver Price) में आज 300 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद दाम 61,900 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम हो गए हैं। एक्‍साइज ड्यूटी, स्‍टेट टैक्‍सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव क्‍या चल रहे हैं।

Latest Videos

महानगरों में सोना और चांदी
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 49,530 रुपये है। दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 45,400 रुपये है। चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना मंगलवार को 49,740 रुपये पर बिक रहा है, जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,590 रुपये पर बिक रहा है। उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत 65,100 रुपये है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह धातु 61,900 रुपये में बिक रही है। कोलकाता में चांदी 61,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जबकि हैदराबाद और बेंगलुरु में यह धातु 65,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

वायदा बाजार में सोना और चांदी
स्‍थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार जब मंगलवार को वायदा बाजार बंद हुआ तो सोना करीब 200 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी के साथ 48426 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर था। वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो मंगलवार को बाजार बंद होने के दौरान चांदी की कीमत 335 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की तेजी के साथ 62370 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका