Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें अलग-अलग शहरों में क्या रहे सोने के भाव

गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार शाम को 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 54386 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो गुरुवार को 54046 रुपए पहुंच गई। वहीं, चांदी में भी बुधवार की तुलना में गुरुवार की गिरावट देखी गई।

Gold-Silver Price: गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार शाम को 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 54386 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो गुरुवार को 54046 रुपए पहुंच गई। वहीं, चांदी में भी बुधवार की तुलना में गुरुवार की गिरावट देखी गई। वहीं, चांदी के भाव 66,846 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास रहे। 

दिल्ली सराफा बाजार में सोना-चांदी : 
कमजोर वैश्विक रुझान के बीच दिल्ली स्थित सराफा बाजार में गुरुवार को सोना 420 रुपए टूटकर 54,554 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 54,974 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी भी 869 रुपए टूटकर 68,254 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,788 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी 23.14 डॉलर प्रति औंस पर थी। 

Latest Videos

क्यों टूटे सोने के दाम?
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के मुताबिक, महंगाई में कमी लाने के लिए अगले साल ब्याज दरों में और बढ़ोतरी हो सकती है। इसके चलते कमोडिटी मार्केट में सोने के दाम में कमी आई है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि साल के आखिर तक सोने के भाव 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं। बता दें कि कोरोना की पहली लहर के समय यानी अगस्त, 2020 में सोने ने ऑलटाइम हाई बनाया था। तब सोने के दाम 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए थे। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई लेवल से करीब 1,600 रुपए कम है। 

किस शहर में क्या रहे सोने के भाव : 
Bankbazaar.com के मुताबिक, 15 दिसंबर को देश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव कुछ इस तरह हैं। 

शहर22 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)24 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)
अहमदाबाद5106 रुपए5361 रुपए
प्रयागराज 5100 5355
बेंगलुरू51055360
भोपाल50735327
गुवाहाटी51255381
कोलकाता51255381
हैदराबाद50605313
इंदौर50735327
जयपुर51065361
लखनऊ51005355

नोट : बता दें कि सोना-चांदी की इन कीमतों पर GST और मेकिंग चार्जेस नहीं लगाए गए हैं। संभव है कि आपके शहर में ये सोना-चांदी इस रेट से 500 से 1500 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा या सस्ता बिक रहा हो।

ये भी देखें : 

Good News: थोक महंगाई दर में भारी गिरावट, 21 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंची

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts