Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतें घटीं, जान लें 24 से लेकर 18 कैरेट तक का रेट

सर्राफा बाजार से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को राहत भरी खबर आई है। सोना खरीदनेवाले को आज डबल फायदा मिल रहा है। सोने और चांदी के दाम घट गए हैं, वहीं सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड का इश्यू भी आज से शुरू हो चुका है। 

नई दिल्लीः सोना और चांदी के ग्राहकों के लिए सोमवार एक सौगात से कम नहीं है। सोने का रेट सर्राफा बाजार में कम (Gold Silver Price Today) हो गया है, इसके साथ ही सॉवेरेन गोल्डेन बॉन्ड के तहत सोना पांच दिन के लिए 20 जून यानी आज से ही सस्ता हो गया है। बतचा दें कि ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई। सोमवार को बाजार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 105 रुपये गिरकर 51,064 रुपये पर खुला। चांदी का भाव 61,067 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 46,700 रुपये के आसपास बना हुआ है।  

50,680 रुपये पर बंद हुआ था सर्राफा बाजार
जानकारी दें कि बीते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,860 रुपये था। आज सोमवार को रेट में 105 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 50,860 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 46,775 रुपये, 18 कैरेट का भाव 38,298 रुपये है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 29,872 रुपये रहा। वहीं चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 61,067 रुपये रहा। चांदी की कीमत शुक्रवार को 61,576 रुपये थी। सोमवार को सोने के रेट में 581 रुपये की गिरावट आ गयी। 

Latest Videos

इस तरह जानें अपने शहर का भाव 
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।

सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस भी जारी
सरकार एक बार फिर से सभी को सस्ते दाम में सोना खरीदने का मौका देने जा रही है। दरअसल, सरकार इस वित्त वर्ष में सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) की पहली सीरीज 20 जून से 24 जून के बीच लॉन्च करने वाली है। इसके लिए 5,091 रुपये प्रति ग्राम का इश्यू प्राइस तय किया गया है। हालांकि इस स्कीम में बोली लगाने की योजना बना रहे निवेशक इस इश्यू प्राइस पर भी 50 रुपये का अतिरिक्त छूट हासिल कर सकते हैं। केंद्रीय बैंक ने तीन दिनों पहले बताया कि सरकार ने RBI के साथ सलाह-मशविरा कर इश्यू प्राइस पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। यह 50 रुपये की छूट सिर्फ उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। या इस दौरान डिजिटल मोड से पेमेंट किया हो। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,041 रुपये होगा।

यह भी पढ़ें- Google Pay से एक दिन में इतना ही कर सकते हैं ट्रांजेक्शन, लिमिट के बाद भी भेजना है रुपए तो जान लें नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट