Gold-Silver price Today: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन में सोने का भाव 0.49 फीसदी चढ़ा, जानें कितना है रेट

सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन में सोने का भाव 0.49 प्रतिशत चढ़ गया। अब सोने की कीमत 50,687 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी की कीमत 61,150 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

नई दिल्लीः सोने-चांदी में गुरुवार को तेजी आई है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन 16 जून 2022 को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी (Gold Silver price in India) देखी गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने (24 Carat Gold) का भाव 0.49 फीसदी प्रति 10 ग्राम चढ़ गया। वहीं चांदी की कीमत 0.75 फीसदी प्रति किलोग्राम बढ़ गई। शुक्रवार को सोना एक महीने के उच्च स्तर 51,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना सपाट 1,832.30 डॉलर प्रति औंस रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरी कीमतें
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से डॉलर में मजबूती के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें गिरी है। स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी फिसलकर 1,831.63 डॉलर प्रति औंस हो गया। यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.8 फीसदी बढ़कर 1,833.40 डॉलर प्रति औंस रहा। गुरुवार के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दाम 249 रुपए चढ़कर 50,687 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 453 रुपए या 0.75 फीसदी बढ़कर 61,150 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। 

Latest Videos

सोने का भाव
शहर22 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम)24 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली47,58051,900
मुंबई47,55051,870
चेन्नई47,65051,980
कोलकाता47,58051,900
हैदराबाद47,58051,900
बेंगलुरु47,58051,900
केरल47,58051,900
अहमदाबाद47,55051,870

कैरेट के हिसाब से बना होता है हॉल मार्क
बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।  

इस तरह जानें अपने शहर का भाव 
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।

यह भी पढ़ें- रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा- अब 1450 की जगह देने होंगे इतने रुपए, 16 जून से होगा लागू

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह