नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर, EPFO ने E-Nomination फैसिलिटी की लास्‍ट डेट आगे बढ़ाई

EFPO के अनुसार, प्रत्‍येक को ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) दाखिल करना चाहिए क्योंकि यह भविष्य निधि (Provident Fund), पेंशन (Employee Pension Scheme) और बीमा (EDLI) को आसानी से सदस्य की मृत्यु का लाभ प्राप्त करने में मदद करता है और नॉमिनेटिड व्यक्ति को ऑनलाइन क्‍लेम दर्ज करने की सुविधा भी देता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 6:20 AM IST / Updated: Dec 30 2021, 12:35 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ (EPFO) ने एक ट्वीट में कहा है कि अकाउंट होल्‍डर 31 दिसंबर के बाद भी ई-नॉमिनेशन (E-Nomination) सुविधा के जरिए नॉमिनी जोड़ सकेंगे। इससे पहले खबर आई थी कि ई-नॉमिनेशन के जरिए नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर को खत्म होने वाली है। कई उपयोगकर्ताओं ने बताया कि ईपीएफओ पोर्टल (EPFO Portal) डाउन हो गया था क्योंकि लोगों ने अपने संबंधित पीपीएफ खाते में नामांकित विवरण को अपडेट करने का प्रयास किया था। EFPO के अनुसार, प्रत्‍येक को ई-नॉमिनेशन दाखिल करना चाहिए क्योंकि यह भविष्य निधि (पीएफ), पेंशन (ईपीएस) और बीमा (ईडीएलआई) को आसानी से सदस्य की मृत्यु का लाभ प्राप्त करने में मदद करता है और नॉमिनेटिड व्यक्ति को ऑनलाइन क्‍लेम दर्ज करने की सुविधा भी देता है।    

 

Latest Videos

 

नॉमिनी को ऑनलाइन कैसे जोड़ें
फेज 1 : ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं >> सेवाएं >> कर्मचारियों के लिए >> "सदस्य यूएएन / ऑनलाइन सेवा" पर क्लिक करें।
फेज 2 : "यूएएन और पासवर्ड" के साथ लॉगिन करें।
फेज 3 : 'मैनेज टैब' के तहत 'ई-नॉमिनेशन' चुनें।
फेज 4 : स्क्रीन पर 'प्रोवाड डिटेल्‍स' टैब दिखाई देगा। 'सेव' पर क्लिक करें।
फेज 5 : पारिवारिक घोषणा को अपडेट करने के लिए 'यस' पर क्लिक करें।
फेज 6 : एड फैमिली अपडेट पर क्लिक करें। (एक से अधिक नॉमिनी जोड़े जा सकते हैं)
फेज 7 : कुल राशि घोषित करने के लिए 'नॉमिनेशन ड‍िटेल' पर क्लिक करें। "सेव ईपीएफ नॉमिनेशन" पर क्लिक करें।
फेज 8 : ओटीपी जनरेट करने के लिए 'ई-साइन' पर क्लिक करें। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी सब्‍मिट करें।

ईपीएफओ सदस्‍यों की संख्‍या में इजाफा
नए आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ ने अक्टूबर में 12.73 लाख नेट कस्‍टमर जोड़े हैं, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 10.22 फीसदी ज्‍यादा हैं। श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि 20 दिसंबर 2021 को जारी ईपीएफओ के अस्थायी पेरोल डेटा से पता चलता है कि ईपीएफओ ने अक्टूबर 2021 के महीने में 12.73 लाख शुद्ध ग्राहक जोड़े हैं। बयान के अनुसार, साल-दर-साल तुलना अक्टूबर, 2021 में शुद्ध पेरोल परिवर्धन में लगभग 10.22 फीसदी की देखने को मिली है। कुल 12.73 लाख शुद्ध ग्राहकों में से 7.57 लाख नए सदस्यों को ईपीएफ और एमपी अधिनियम, 1952 के तहत पहली बार नामांकन किया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों