पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया महंगाई राहत में 13 फीसदी का इजाफा, यहां जानें पूरी डिटेल

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा 11 मई 2022 को जारी एक ऑफिस मेमोरेंडम में यह घोषणा की गई है कि 5वीं सीपीसी सीरीज में एक्स ग्रेशिया पेमेंट की प्राप्ति में सीपीएफ लाभार्थियों को स्वीकार्य महंगाई राहत को बढ़ाया जा रहा है, जोकि 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी है।

बिजनेस डेस्क। नरेंद्र मोदी सरकार ने कंट्रीब्यूटरी प्रोविडेंट फंड यानी सीपीएफ के लाभार्थियों के लिए महंगाई राहत में 13 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा 11 मई 2022 को जारी एक ऑफिस मेमोरेंडम में यह घोषणा की गई है कि 5वीं सीपीसी सीरीज में एक्स ग्रेशिया पेमेंट की प्राप्ति में सीपीएफ लाभार्थियों को स्वीकार्य महंगाई राहत को बढ़ाया जा रहा है, जोकि 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी है।

इनको मिलेगा इतना
ओएम में आगे कहा गया है कि जीवित सीपीएफ लाभार्थी जो 18.11.1960 और 31.12.1985 की अवधि के बीच सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं और समूह ए, बी, सी और डी के लिए क्रमश: 3,000 रुपए, 1,000 रुपए, 750 रुपए और 650 रुपए की एक्स ग्रेशिया के हकदार हैं। 4 जून, 2013 से 1 जनवरी 2022 से महंगाई राहत को 368 फीसदी से बढ़ाकर 381 फीसदी एक्स ग्रेशिया पेमेंट का हकदार होगा।

Latest Videos

सीपीएफ लाभार्थियों की निम्नलिखित श्रेणियां 1 जनवरी 2022 से एक्स ग्रेशिया पेमेंट के 360 प्रतिशत से 373 प्रतिशत अनुग्रह राशि तक की मंहगाई राहत की हकदार होंगी।
ए. मृतक सीपीएफ लाभार्थी की विधवाएं और पात्र बच्चे जो 1 जनवरी 1986 से पहले सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे या जिनकी 1 जनवरी 1986 से पहले सेवा में मृत्यु हो गई थी और 04 जून 2013 से प्रति माह 645 रुपए की संशोधित अनुग्रह राशि के हकदार हैं, जिसे दिनांक 27 जून 2013 के लिए बढ़ाया गया था।  

बी. केंद्र सरकार के कर्मचारी जो 18 नवंबर 1969 से पहले सीपीएफ लाभ पर सेवानिवृत्त हुए थे और 654 रुपए, 659 रुपए, 703 रुपए और 965 रुपए के एक्स ग्रेशिया प्राप्त कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग