Corona के खिलाफ जंग में Google के CEO सुंदर पिचाई ने दान किए इतने करोड़ रुपए, इन पर होंगे खर्च

Published : Apr 13, 2020, 07:41 PM IST
Corona के खिलाफ जंग में Google के CEO सुंदर पिचाई ने दान किए इतने करोड़ रुपए, इन पर होंगे खर्च

सार

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मची हुई है। भारत में लॉकडाउन की वजह से कई मजदूरों की रोजी-रोटी छीन गई। ऐसे में भारत के कई उद्योगपतियों ने इनकी मदद करने के लिए आगे आए और खुले मैन से दान किया

बिजनेस डेस्क: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मची हुई है। भारत में लॉकडाउन की वजह से कई मजदूरों की रोजी-रोटी छीन गई। ऐसे में भारत के कई उद्योगपतियों ने इनकी मदद करने के लिए आगे आए और खुले मैन से दान किया। ऐसे में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने भी कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए ‘गिव इंडिया’ को पांच करोड़ रुपये दान किए हैं।

गिव इंडिया ने ट्वीट किया, ‘‘संकटग्रस्त दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों तक अत्यंत जरूरी नकद सहायता पहुंचाने के लिए गूगल की तरफ से पांच करोड़ रुपये का अनुदान देने के लिए धन्यवाद सुंदर पिचई।’’इससे पहले भी दे चुके है दान 

बता दें कि इससे पहले गूगल ने कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रयासों के तहत 80 करोड़ डॉलर (5900 हजार करोड़ रुपए) से अधिक की सहायता देने की घोषणा की थी। इसमें एनजीओ और बैंकों के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश कोष शामिल है, जिससे छोटे कारोबारियों की पूंजी जुटाने में मदद की जाएगी।

इन  IT उद्योगपतियों ने भी की मदद 

इस मुसीबत IT जगत के कई उद्योगपति मदद के लिए सामने आए हैं।  Twitter के फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 1 बिलियन डॉलर (लगभग 76।13 अरब रुपये) फंड देने का ऐलान किया है ये पैसा उनके नेट वर्थ का लगभग 28% है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भी वायरस से निपटने के लिए 100 मिलियन डॉलर (751 करोड़ रु।) की मदद देने का ऐलान किया है। 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें