Google Pay से अब मुफ्त में नहीं होंगे पैसे ट्रांसफर, जानें कब से यूजर्स को देना पड़ेगा चार्ज

डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) प्‍लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay) के जरिए कुछ समय के बाद यूजर्स मुफ्त पैसे ट्रांसफर (Fund Transfer) नहीं कर पाएंगे। इसके लिए चार्ज (Charges) देना होगा। 

बिजनेस डेस्क। डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) प्‍लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay) के जरिए कुछ समय के बाद यूजर्स मुफ्त पैसे ट्रांसफर (Fund Transfer) नहीं कर पाएंगे। इसके लिए चार्ज (Charges) देना होगा। गूगल पे जनवरी, 2021 से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सुविधा (Peer to Peer Payment Facility) बंद करने जा रहा है। अब इसे इंस्टेंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ा जाएगा। इसके बाद यूजर्स को मनी ट्रांसफर करने पर चार्ज देना होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि इसके लिए कितना चार्ज लिया जाएगा।

वेब ऐप को बंद करेगी कंपनी 
गूगल पे (Google Pay) अभी मोबाइल फोन या pay.google.com के जरिए पैसे भेजने और मंगाने की सुविधा मुहैया कराता है। अब गूगल ने एक नोटिस जारी करके वेब ऐप को बंद करने की घोषणा की है। ऐसे में, यूजर्स साल 2021 की शुरुआत से Pay.google ऐप के जरिए मनी ट्रांसफर नही कर पाएंगे। गूगल ने कहा है कि इसके लिए यूजर्स को गूगल पे का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही, गूगल ने यह स्पष्ट किया है कि गूगल पे के सपोर्ट पेज को भी अगले साल जनवरी से बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि जब आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेजते हैं तो अमाउंट पहुंचने में 1 से 3 दिन लग जाते हैं। वहीं, डेबिट कार्ड से तत्काल मनी ट्रांसफर हो जाता है।

Latest Videos

एंड्रॉयड, आईओएस यूजर्स के लिए आए नए फीचर्स
गूगल (Google) अपने सपोर्ट पेज पर लिखा है कि जब आप डेबिट कार्ड के जरिए मनी ट्रांसफर करते हैं तो 1.5 फीसदी शुल्क लगता है। ऐसे में, गूगल की तरफ से भी इंस्टेंट मनी ट्रांसफर (Instant Money Transfer) पर चार्ज लिया जा सकता है। गूगल ने पिछले हफ्ते कई नए फीचर शुरू किए हैं। ये सभी फीचर अमेरिकी एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) यूजर्स के लिए रोलआउट किए गए हैं। साथ ही, कंपनी ने गूगल पे के लोगो (Logo) में भी बदलाव किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय