Google Pay से अब मुफ्त में नहीं होंगे पैसे ट्रांसफर, जानें कब से यूजर्स को देना पड़ेगा चार्ज

डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) प्‍लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay) के जरिए कुछ समय के बाद यूजर्स मुफ्त पैसे ट्रांसफर (Fund Transfer) नहीं कर पाएंगे। इसके लिए चार्ज (Charges) देना होगा। 

बिजनेस डेस्क। डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) प्‍लेटफॉर्म गूगल पे (Google Pay) के जरिए कुछ समय के बाद यूजर्स मुफ्त पैसे ट्रांसफर (Fund Transfer) नहीं कर पाएंगे। इसके लिए चार्ज (Charges) देना होगा। गूगल पे जनवरी, 2021 से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सुविधा (Peer to Peer Payment Facility) बंद करने जा रहा है। अब इसे इंस्टेंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ा जाएगा। इसके बाद यूजर्स को मनी ट्रांसफर करने पर चार्ज देना होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि इसके लिए कितना चार्ज लिया जाएगा।

वेब ऐप को बंद करेगी कंपनी 
गूगल पे (Google Pay) अभी मोबाइल फोन या pay.google.com के जरिए पैसे भेजने और मंगाने की सुविधा मुहैया कराता है। अब गूगल ने एक नोटिस जारी करके वेब ऐप को बंद करने की घोषणा की है। ऐसे में, यूजर्स साल 2021 की शुरुआत से Pay.google ऐप के जरिए मनी ट्रांसफर नही कर पाएंगे। गूगल ने कहा है कि इसके लिए यूजर्स को गूगल पे का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही, गूगल ने यह स्पष्ट किया है कि गूगल पे के सपोर्ट पेज को भी अगले साल जनवरी से बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि जब आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेजते हैं तो अमाउंट पहुंचने में 1 से 3 दिन लग जाते हैं। वहीं, डेबिट कार्ड से तत्काल मनी ट्रांसफर हो जाता है।

Latest Videos

एंड्रॉयड, आईओएस यूजर्स के लिए आए नए फीचर्स
गूगल (Google) अपने सपोर्ट पेज पर लिखा है कि जब आप डेबिट कार्ड के जरिए मनी ट्रांसफर करते हैं तो 1.5 फीसदी शुल्क लगता है। ऐसे में, गूगल की तरफ से भी इंस्टेंट मनी ट्रांसफर (Instant Money Transfer) पर चार्ज लिया जा सकता है। गूगल ने पिछले हफ्ते कई नए फीचर शुरू किए हैं। ये सभी फीचर अमेरिकी एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) यूजर्स के लिए रोलआउट किए गए हैं। साथ ही, कंपनी ने गूगल पे के लोगो (Logo) में भी बदलाव किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई