Airtel में 1 अरब डॉलर तक निवेश करेगा Google, ऐलान के बाद टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में बड़ा उछाल

भारत में कम कीमत में स्मार्टफोन और 5G सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए ये इंवेस्टमेंट किया गया है। गूगल 1 अरब डॉलर में से 70 करोड़ डॉलर में भारती एयरटेल में 1.28 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। वहीं आज यानि 28 जनवरी को  बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक भारती एयरटेल ने स्पष्ट किया है कि कंपनी में 734 रुपये के प्रति शेयर के रेट पर गूगल ये हिस्सेदारी खरीदेगी।

बिजनेस एंड टेक डेस्क : अल्फाबेट इंक गूगल (Alphabet Inc's Google), भारती एयरटेल में एक अरब डॉलर तक का निवेश करेगा, जो दूरसंचार ऑपरेटर के डिजिटल प्रस्ताव को बढ़ाने में मदद कर सकता है। कंपनियों ने साझा बयान में कहा है कि गूगल अपने इस निवेश के जरिए एयरटेल के शेयर को 734 रुपये (9.77 डॉलर) प्रति शेयर के रेट से खरीदेगी। इसमें 700 मिलियन डॉलर का इक्विटी निवेश और एयरटेल के प्रस्ताव को बढ़ाने में निवेश सहित वाणिज्यिक समझौतों को लागू करने के लिए 300 मिलियन डॉलर तक का निवेश शामिल है। गूगल यह इंवेस्टमेंट गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन (Google for India Digitization) फंड के हिस्से के तौर पर कर रही है। 

स्मार्टफोन और 5G सर्विसेज के लिए बड़ा निवेश
भारत में कम कीमत में स्मार्टफोन और 5G सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए ये इंवेस्टमेंट किया गया है। गूगल 1 अरब डॉलर में से 70 करोड़ डॉलर में भारती एयरटेल में 1.28 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। वहीं आज यानि 28 जनवरी को  बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक भारती एयरटेल ने स्पष्ट किया है कि कंपनी में 734 रुपये के प्रति शेयर के रेट पर गूगल ये हिस्सेदारी खरीदेगी। इस राशि से 70 करोड़ डॉलर में गूगल सस्ते फोन को डेवलप करने और 5G टेक्नोलॉजी पर रिसर्च करने के लिए भारती एयरटेल के साथ मिलकर काम करेगी। 

Latest Videos

एयरटेल के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा उछाल
इस ऐलान के बाद भारती एयरटेल के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। एयरटेल के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा उछाल देखा गया है। वहीं समझौते के मुताबिक भारती एयरटेल के द्वारा गूगल की कंपनी के 7.12 करोड़ शेयरों को 734 रुपये के भाव पर preferential basis के आधार पर जारी किए जाएंगे जो 27 जनवरी को बंद भाव से 4 फीसदी का प्रीमियम रेट बना है। 

जियो में भी कर चुका है निवेश
Google ने दो साल से भी कम समय में इक्विटी सौदों और टाई-अप (equity deals and tie-ups) के जरिए  भारत में अपने डिजिटलीकरण फंड के जरिए पांच से सात वर्षों में $ 10 बिलियन का निवेश करने की योजना का ऐलान किया है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डिजिटल इकाई Jio Platforms, जो Airtel के प्रमुख दूरसंचार प्रतिद्वंद्वी हैं, इसमें भी गूगल  ने जुलाई 2020 में  4.5 बिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त किया था। इसके बदले में US की इस दिग्गज कंपनी को Jio के बोर्ड में एक सीट मिली है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका