Income Tax स्लैब में बड़ा बदलाव कर सकती है सरकार, इतने लाख तक की आय वालों को होगा फायदा

आगामी 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में टैक्सपेयर्स को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बड़ी राहत दे सकती हैं CNBC आवाज के मुताबिक, सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है कि 7 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर 5 फीसदी टैक्स रेट किया जा सकता है

नई दिल्ली: 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में करदाताओं को मोदी सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिल सकती है।  CNBC आवाज के मुताबिक, सूत्रों से ऐसी खबर मिल रही है कि 7 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर 5 फीसदी टैक्स रेट किया जा सकता है जबकि 2.5 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं है। माना जा रहा है कि इससे मध्य वर्ग की बचत बढ़ेगी, जिससे मांग में तेजी आ सकती है। 

कितना हो सकता है टैक्स

Latest Videos

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 7 लाख से 10 लाख रुपये तक की सालाना आय 10 फीसदी टैक्स स्लैब में आएगी। वहीं, 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की सालाना आय 20 फीसदी टैक्स स्लैब में और 20 लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये तक सालाना आय 30 फीसदी टैक्स स्लैब में और 10 करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना आय 35 फीसदी टैक्स स्लैब में आएगी। मौजूदा समय में 5 लाख से 10 लाख की तक सालाना आय 10 फीसदी टैक्स स्लैब में है। वहीं, दूसरे स्लैब पहले की तरह ही जारी रहेंगे।

पिछले बजट में क्या हुआ था

बता दें कि फरवरी 2019 में पेश हुए अंतरिम बजट में 5 लाख तक की सालाना टैक्सेबल आमदनी वालों को टैक्स में छूट की घोषणा की गई थी और जुलाई में आए पूर्ण बजट में भी इसे जारी रखा गया था। हालांकि, जिनकी सालाना टैक्सेबल इनकम अभी 5 लाख से ज्यादा है वे इस छूट के दायरे में नहीं आते हैं, क्योंकि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मौजूदा ​समय में 2.5 से 5 लाख तक की सालाना आय पर 5 फीसदी टैक्स है, लेकिन सरकार इस पर सेक्शन 87A के तहत 12,500 रुपये टैक्स रिबेट दे रही है। इस तरह 5 लाख रुपये तक की आमदनी टैक्स फ्री हो जाती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग