Petrol Diesel Price: आम लोगों को महंगाई से राहत दे सकती है सरकार, पेट्रोल और डीजल होगा 5 रुपए तक सस्ता

सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर सकती है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के रेट में गिरावट के बाद यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब पेट्रोल और डीजल सस्ता हो जाएगा। 

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल और डीजल के दामों में जल्द ही गिरावट (Petrol Diesel Price) आ सकती है। आपेक ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल के प्रोडक्शन को बढ़ाएगा। इसके बाद से ही ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil), डब्ल्यूटीआई के दाम (WPI Crude Oil) में काफी गिरावट आ गई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट 96 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। जानकारों का मानना है कि इस रेट की ही वजह से पेट्रोल और डीजल के रेट में भी 5 रुपए तक की गिरावट आ सकती है। 

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे पहुंच गए हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट 96 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। डब्ल्यूटीआई का रेट 90 डॉलर प्रति बैरल है। लगभग 15 दिनों में डब्ल्यूटीआई के दाम में करीब 12 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम भी 5 दिनों में 15 डॉलर प्रति बैरल से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। जानकारों के अनुसार ओपेक के ऑयल प्रोडक्शन बढ़ाने के बयान के बाद यह गिरावट दर्ज की गई है।  

Latest Videos

 

सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल 
जानकारों के अनुसार, जिस तरह से क्रूड ऑयल के दाम गिर रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की जा सकती है। दो महीनों में पेट्रोल और डीजल 5 रुपये तक सस्ता हो सकता है। कमोडिटी के अलावा एग्री कमोडिटी के दाम में भी गिरावट हुई है। इसका फायदा आम आदमियों को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां दे सकती हैं। इसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट हो सकती है।  

पेट्रोल और डीजल के दाम 
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं दर्ज की गई है। अप्रैल से पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता है। जानकारी दें कि सरकार ने मई के महीने में पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। सरकार के इस फैसले से आम लोगों को काफी राहत मिली थी। अब क्रूड ऑयल के दामों में गिरावट के बाद सरकार पेट्रोल और डीजल सस्ता कर सकती है।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का फायदा उठाने वाले फर्जी किसानों की अब खैर नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts