इस दिन खाते में आएगा PM Kisan samman Nidhi 12th Installment का पैसा, नोट कर लें तारीख

Published : Jul 22, 2022, 01:51 PM IST
इस दिन खाते में आएगा PM Kisan samman Nidhi 12th Installment का पैसा, नोट कर लें तारीख

सार

पीएम किसान सम्मान निधि के 12वीं किस्त का रुपया जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। इसको लेकर सरकार की ओर से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक 1 सितंबर तक रुपए ट्रांसफर किए जा सकते हैं। 

बिजनेस डेस्कः पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 12वीं किस्त जल्द ही किसानों को दी जा सकती है। पीएम मोदी ने 31 मई को क‍िसानों के खाते में 11वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये ट्रांसफर क‍िया था। उसके बाद केवाईसी करने की अंत‍िम तारीख फ‍िर बढ़ाई गई थी। लेक‍िन अब 12वीं क‍िस्‍त (PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment) खाते में कब आएगी इसको लेकर  जानकारी सामने आ रही है। इस योजना के तहत सरकार क‍िसानों को 2-2 हजार रुपए तीन किस्तों में देती है। कुल 6 हजार रुपए किसानों को एक साल में दिए जाते हैं।  

खाते में भेजी गई है 11वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपए को सरकार दो-दो हजार रुपए करके तीन क‍िस्‍तों में देती है। पहली क‍िस्‍त हर साल 1 अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी क‍िस्‍त 1 अगस्‍त से नवंबर के बीच और तीसरी क‍िस्‍त का पैसा द‍िसंबर से मार्च के बीच क‍िसानों के खाते में भेजा जाता है। पहली क‍िस्‍त जिसे 11वीं क‍िस्‍त कहा जा सकता है, 31 मई को खाते में भेजी जा चुकी है। इससे पहले 1 जनवरी 2022 को खाते में प‍िछले साल की आख‍िरी क‍िस्‍त भेजी गई थी।

स‍ितंबर में पैसा आने की उम्‍मीद
पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार किसानों को है। इसके 2 हजार रुपए खाते में अगस्त से सितंबर के बीच ट्रांसफर किए जाने की उम्मीद है। कृष‍ि मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं क‍िस्‍त को सरकार 1 स‍ितंबर को किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है। सरकार ने केवाईसी की आखिरी तारीख भी बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है। 

31 जुलाई तक कराएं ई-केवाईसी
जानकारी मिली कि 31 जुलाई के बाद ई-केवाईसी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। अभी 31 जुलाई तक ई-केवाईसी की आखिरी तारीख है। जानकारी दें कि ई-केवाईसी कराने वालों को ही भव‍िष्‍य में पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का फायदा म‍िलेगा। अगर आपने भी अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो जल्कीद ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लें। 

केवाईसी के लिए करें ये काम
1- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
2- इसके बाद 'फार्मर्स कॉर्नर' पर जाकर क्लिक करें।
3- इसके बाद 'eKYC' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4- इसके बाद आधार नंबर और इमेज कोड सबमिट करें।
5- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे सबमिट करें।
6- ओटीपी सबमिट करते ही आपकी केवाईसी कम्प्लीट हो जाएगी।

केवाईसी अपडेट होने पर भी नहीं आया पैसा तो करें ये काम
अगर आप ई-केवाईसी अपडेट करवा चुके हैं और इसके बाद भी आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंचा है तो इसकी कुछ और वजहें हो सकती हैं। इन्हें भी चेक करना जरूरी है। अगर इनमें से कोई भी कमी है तो आपके खाते में अगली किस्त के पैसे जमा नहीं होंगे। ऐसे में आपको आधार सेवा केंद्र में जाकर गलती ठीक करानी होगी।
ये गलतियां हो सकती हैं :
1- आपके द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई गलती। 
2- बैंक की गलत जानकारी दर्ज कराना। 
3- आधार नंबर में गलती।

यह भी पढ़ें- रेल टिकट में अब सीनियर सिटीजंस को नहीं मिलेगी कोई छूट, जानिए आखिर क्या है वजह

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें