राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइंस कंपनी Akasa Air की बुकिंग शुरू, अगस्त में इस तारीख से भरेगी उड़ान

अकासा एयर ने बुकिंग शुरू कर दी है। 7 अगस्त से कॉमर्शियल फ्लाइट्स की सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। कंपनी के मुताबिक पहली फ्लाइट मुंबई-अहमदाबाद रूच पर उड़ान भरेगी। कंपनी को लाइसेंस भी मिल चुका है। 

बिजनेस डेस्कः शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) ने बुकिंग शुरू कर दी है। अगले महीने 7 अगस्त से कॉमर्शियल फ्लाइट सेवाएं शुरू की जाएंगी। कंपनी की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के रूट पर उड़ान भरेगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही विमानन नियामक DGCA कंपनी को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट जारी किया गया था। एयरलाइन ने 22 जुलाई से टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। अकासा की फ्लाइट फिलहाल मुंबई-अहमदाबाद और बेंगलुरु-कोच्चि रूट पर ऑपरेट होगी।

फ्लाइट का न्यूनतम किराया 3282 रुपए है। अकासा लो कॉस्ट एयरलाइन है, जो स्पाइसजेट, इंडिगो, गो फर्स्ट जैसी कंपनीज को सीधी टक्कर देगी। एयरलाइन के फाउंडर और CEO विनय दुबे ने कहा, 'हम टिकट की सेल शुरू होने से बेहद उत्साहित हैं।'

Latest Videos

टिकट बुकिंग हुई शुरू
कंपनी ने बताया कि 13 अगस्त से बेंगलुरू कोच्चि रूट पर भी उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 7 अगस्त से संचालित होने वाली 28 साप्ताहिक उड़ानों के लिए और 13 अगस्त से शुरू होने वाली बेंगलुरू-कोच्चि रूट पर 28 साप्ताहिक उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। 

किफायती दरों में मिलेगी टिकट
राकेश झुनझुनवाला की कंपनी अकासा एयर किफायती किराये में फ्लाइट सर्विस देने का दावा कर रही है। भारत में कई छोटी और बड़ी कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं। कंपीटीशन काफी टफ है। अभी इस मार्केट में इंडिगो का काफी दबदबा है। जानकारी दें कि अकासा एयर अल्ट्रा लो कॉस्ट कैरियर या यूएलसीसी मॉड्यूल पर काम करेगी। इसके तहत आने वाली एयरलाइन कम किराये के बिजनेस मॉडल पर काम करती है। लो कॉस्ट कैरियर की यूनिट कॉस्ट और कमाई कम होती है। 

बुधवार को नहीं होगी ऑपरेट
बता दें कि अकासा एयर बुधवार को छोड़कर हर दिन मुंबई और अहमदाबाद के बीच ऑपरेट होगी। मुंबई से इसके डिपार्चर का टाइम सुबह 10:05 बजे है। इसी तरह, अहमदाबाद से वापसी की उड़ान बुधवार को छोड़कर हर दिन दोपहर 12:05 बजे रहेगी। मुंबई से फ्लाइट का टिकट 4,314 रुपए से शुरू होता है, जबकि अहमदाबाद से फ्लाइट का टिकट 3,906 रुपए से शुरू होता है।

मुंबई अहमदाबाद रूट
मुंबई से अहमदाबाद की दूसरी फ्लाइट दोपहर 02:05 बजे है। अहमदाबाद से उड़ान शाम 4:05 बजे होगी। इस फ्लाइट के लिए मुंबई से टिकट 3,948 रुपए से शुरू होता है, जबकि अहमदाबाद से फ्लाइट का टिकट 5,008 रुपए से शुरू होता है।

बेंगलुरु कोच्चि रूट
एयरलाइन बेंगलुरु से कोच्चि के लिए सुबह 07:15 बजे और 11:00 बजे रोजाना ऑपरेट होगी। इसका टिकट 3,483 रुपए से शुरू है। कोच्चि से उड़ानें सुबह 09:05 बजे और दोपहर 01:10 बजे हैं। इसके टिकट की कीमत 3,282 रुपए से शुरू है।

एप से हो जाएगी बुकिंग
फ्लाइट बुकिंग मोबाइल ऐप, मोबाइल वेब और डेस्कटॉप वेबसाइट www.akasaair.com, ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। एयरलाइन की ऑन-बोर्ड मील सर्विस भी है जिसे कैफे अकासा से बुक किया जा सकता है। पास्ता, वियतनामी राइस रोल, हॉट चॉकलेट और इंडियन कुजीन जैसी चीजें कैफे अकासा ऑफर करता है।

हर साल 14 विमान जुड़ेंगे
एयरलाइन ने 72 बोइंग 737 मैक्स जेट के ऑर्डर दिए थे। इसकी कीमत लगभग 9 अरब डॉलर के आसपास है। अकासा एयर ने बोइंग के दो मॉडल के लिए ऑर्डर दिया है। इसके अलावा एयरलाइन अगले पांच सालों में 72 विमानों को मंगाने वाला है। एयरलाइन हर साल 12-14 विमानों को जोड़ती जाएगी। पहले साल में कंपनी 18 विमानों की उड़ाने संचालित करवाएगी। 

अकासा एयर के क्रू मेंबर का पोशाक तय
अकासा एयर ने जुलाई के पहले सप्ताह में फ्लाइट के क्रू मेंबर के पोशाक को लॉन्च किया था। एयरलाइन ने कहा था कि यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं। उनके कपड़े विशेष रूप से आकाश एयर के लिए बनाए गए हैं। कंपनी के ये पोशाक समुद्री कचरे से तैयार किए गए थे। कंपनी ने बताया था कि पोशाक को डिजायन करते वक्त सुंदरता के साथ कंफर्ट लेवल का भी ख्याल रखा गया था। 

यह भी पढ़ें- रेल टिकट में अब सीनियर सिटीजंस को नहीं मिलेगी कोई छूट, जानिए आखिर क्या है वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार