सरकार ने मनी लांड्रिंग रोकथाम (रिकॉर्ड की देखरेख) नियम में संशोधन कर नया नियम बनाया है। इसके तहत पैतृक निवास में बदलाव कर वर्तमान निवास के पते को रखा जा सकता है।
नई दिल्ली. भारत में निवास करने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड बेहद आवश्यक प्रमाण पत्र है। इसके आधार पर बैंक में खाता खुलवाना, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना जैसे काम किए जाते है। सरकार ने आधारकार्ड से संबंधित नया नियम जारी किया है। इस नियम के मुताबिक अगर छात्र पढ़ाई के लिए बाहर जाते हैं और कामकाज या किसी अन्य कारणों से पैतृक निवास छोड़ कहीं और निवास कर रहो हो तो पता को बदलवा सकते हैं।
नियमों में बदलाव
दरअसल पैतृक निवास से दूर अन्य शहर में रहने वाले लोगों को आधारकार्ड पर पूराने पते के होने से दिक्कत होती थी। इस ओर सरकार से बदलाव करने की मांग की जा रही थी। सरकार ने मनी लांड्रिंग रोकथाम (रिकॉर्ड की देखरेख) नियम में संशोधन कर नया नियम बनाया है। बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।
इन्हे होगा फायदा
इसके तहत पैतृक निवास में बदलाव कर वर्तमान निवास के पते को रखा जा सकता है। बाहर पढ़ाई कर रहे छात्र, प्रवासी श्रमिकों को बैंक अकाउंट खुलवाने जैसे काम के लिए बैंक आधार में मौजूदा पता मांगते थे, इस पर सरकार द्वारा जारी इस नियम से लाभ मिलेगा। इसके लिए अगर वर्तमान पता आधार कार्ड पर लिखे पते से अलग है तो एक सेल्फ डिक्लेरेशन देकर अपना दूसरा पता दे सकेंगे।