कोरोना संकट के इस दौर में इन दो कंपनियों की हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, जानें कितनी मिलेगी कीमत

इस वित्त वर्ष के दौरान सरकार नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) और नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) में हिस्सेदारी बेचेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2021 2:02 PM IST

बिजनेस डेस्क। इस वित्त वर्ष के दौरान सरकार नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) और नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) में हिस्सेदारी बेचेगी। सरकार ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में 20 फीसदी और नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचना तय किया है। सरकार का लक्ष्य इससे 900 करोड़ रुपए जुटाना है। 

बोलियां की गई हैं आमंत्रित
इन दोनों सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी की बिक्री के लिए निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने मर्चेंट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित की है। सरकार की अभी एनएफएल में 74.71 फीसदी और आरसीएफ में 75 फीसदी हिस्सेदारी है। 

Latest Videos

क्या है इन कंपनियों का मुनाफा
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) इस वित्त वर्ष में 198 करोड़ रुपए मुनाफा कमाया है। सितंबर 2020 में कंपनी की नेटवर्थ 2,117 करोड़ रुपए आंकी गई थी। वित्त वर्ष 2019-20 में नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) का शुद्ध लाभ 208.15 करोड़ रुपए और मार्च 2020 में कंपनी के नेटवर्थ 3,186.27 करोड़ रुपए आंकी गई। 

क्या है विनिवेश लक्ष्य
मौजूदा बाजार मूल्य पर नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में 20 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को 500 करोड़ रुपए हासिल होंगे। वहीं, नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में 10 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से 400 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह, दोनों कंपनियों में विनिवेश से 900 करोड़ रुपए की प्राप्ति होगी। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी की बिक्री से 2021-22 में 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, 2 सरकारी बैंक और 1 बीमा कंपनी में भी हिस्सेदारी बेची जानी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी ने शेयर किया मुख्यमंत्री आतिशी का कान भरने वाला वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'