मजदूरों के लिए इस साल सितंबर तक लागू हो सकता है ये नियम, सैलरी मिलने की गारंटी

नई संहिता का मकसद वेतन में देरी से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के साथ साथ यह सुनिश्चित करना है कि पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के साथ लैंगिक आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2020 6:10 AM IST

बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार इस साल मजदूरी संहिता 2019 को लागू करने की तैयारी में है। इसे सितंबर तक लागू किया जा सकता है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने 7 जुलाई को जारी ड्राफ्ट को नियमों को आधिकारिक गैजेट में रखा है जो सार्वजनिक फीडबैक के लिए 45 दिनों के लिए खुला रहेगा और फिर कोई आपत्ति नहीं आने पर लागू कर दिया जाएगा। 

नरेंद्र मोदी सरकार की नई मजदूरी संहिता से करीब 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। पिछले साल कोड को संसद में मंजूरी मिली थी। तब बिल को संशोधित कर इसमें वेतन, बोनस जैसे मुद्दों से जुड़े कानूनों को शामिल किया गया था। लागू होने के बाद कोड में चार श्रम कानून शामिल होंगे जिसमें न्यूनतम वेतन अधिनियम, मजदूरी संदाय अधिनियम, बोनस भुगतान अधिनियम और समान वेतन अधिनियम शामिल हैं। 

Latest Videos

लैंगिक आधार पर भेदभाव नहीं 
इस संहिता में एक न्यूनतम वेतन सभी कर्मचारियों को समय पर देने का प्रावधान है। यह किसी भी सेक्टर और वेतन की सीमा में लागू होगा। दरअसल, नई संहिता का मकसद वेतन में देरी से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के साथ साथ यह सुनिश्चित करना है कि पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के साथ लैंगिक आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि मजदूरी संहिता लागू होने के बाद मुकदमे आदि में भी कमी आएगी। 

काम के 8 घंटे 
ड्राफ्ट नियमों के तहत मजदूरी संहिता में 8 घंटों के काम का शिफ्ट अनिवार्य होगा। माना जा रहा था कि कोरोना के बाद अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए लिए काम के घंटों में इजाफा किया जा सकता है। मगर सरकार ने ऐसा नहीं किया है। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग