फरवरी में GST Collection 5वीं बार 1.30 लाख करोड़ रुपए के पार, जानिए कैसे हुई सरकार की कमाई

फरवरी के महीने में भी सरकार की जीएसटी कलेक्‍शन (GST Collection) से कमाई 1.30 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा हुई है। यह पांचवां मौका है जब सरकार को जीएसटी कलेक्‍शन (GST Collection February) के रूप में 1.30 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा मिले हैं।

बिजनेस डेस्‍क। जैसे-जैसे कोविड प्रतिबंधों में ढील (Covid Restrictions ease) मिलती जा रही है, वैसे सरकार की कमाई में इजाफा देखने को मिल रहा है। फरवरी के महीने में भी सरकार की जीएसटी कलेक्‍शन (GST Collection) से कमाई 1.30 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा हुई है। यह पांचवां मौका है जब सरकार को जीएसटी कलेक्‍शन (GST Collection February) के रूप में 1.30 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा मिले हैं। जानकारों की मानें तो यह सरकार के लिए अच्‍छे संकेत हैं, और इस बात का सुबूत भी हैं कि अब लोगों की ओर से टैक्‍स देने की को रुझान बढ़ रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर सरकार की कमाई कैसे हुई है।  

सरकार की ताबड़तोड़ कमाई
फरवरी 2022 के महीने में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्‍यू 1,33,026 करोड़ देखने को मिला है। जिसमें सीजीएसटी 24,435 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 30,779 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 67,471 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्रित 33,837 करोड़ रुपए सहित) और उपकर के रूप में 10,340 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्रित ₹638 करोड़ सहित) शामिल हैं। सरकार ने IGST से 26,347 करोड़ रुपए CGST और 21,909 करोड़ रुपए SGST में सेटल्‍ड किया है। नियमित निपटान के बाद फरवरी 2022 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 50,782 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के लिए 52,688 रुपए करोड़ है।

Latest Videos

यह‍ भी पढ़ें:- Microsoft Chief Satya Nadella के बेटे का 26 साल की उम्र में निधन, जान‍िए किस बीमारी का था श‍िकार

दो साल में 26 फीसदी का इजाफा
फरवरी 2022 के महीने में पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 18 फीसदी अधिक और फरवरी 2020 के मुकाबले जीएसटी राजस्व 26 फीसदी  ज्‍यादा है। महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 38 फीसदी अधिक था और राजस्व डॉमेस्टिक ट्रांजेक्‍शंस से (सेवाओं के आयात सहित) पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 12 फीसदी अधिक है।

यह‍ भी पढ़ें:- बिटकॉइन, ईथेरियम या डॉगे नहीं इस क्रिप्‍टोकरेंसी में आई 24 फीसदी की तेजी, जानिए कितने हुए दाम

इन कारणों से हुई बढ़ोतरी
फरवरी, 28 दिनों का महीना होने के कारण, आम तौर पर जनवरी की तुलना में कम राजस्व प्राप्त होता है। फरवरी 2022 के दौरान इस उच्च वृद्धि को आंशिक लॉकडाउन, वीकेंड और नाइट कर्फ्यू और ओमाइक्रोन लहर के कारण विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों की कमी के रूप देखना चाहि‍ए। जो 20 जनवरी के आसपास चरम पर था।

यह‍ भी पढ़ें:- देश की राजधानी दिल्‍ली में घर खरीदना हो सकता है महंगा, सरकार कर रही है प्‍लानिंग

पांचवी बार जीएसटी कलेक्‍शन 1.30 लाख करोड़ रुपए के पार
यह पांचवीं बार है जब जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। जीएसटी के लागू होने के बाद से, पहली बार जीएसटी उपकर संग्रह 10,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गया है, जो कुछ प्रमुख क्षेत्रों, विशेष रूप से ऑटोमोबाइल बिक्री की वसूली का प्रतीक है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh