GST काउंसिल की बैठक में अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के असर को लेकर हुई चर्चा

Published : Mar 15, 2020, 10:44 AM ISTUpdated : Mar 15, 2020, 10:51 AM IST
GST काउंसिल की बैठक में अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के असर को लेकर हुई चर्चा

सार

जीएसटी परिषद की शनिवार को हुई बैठक में कोरोना वायरस महामारी के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर चर्चा की गई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी

नई दिल्ली: जीएसटी परिषद की शनिवार को हुई बैठक में कोरोना वायरस महामारी के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर चर्चा की गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी।

जीएसटी परिषद की शनिवार को यहां हुई 39वीं बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुये सीतारमण ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव का आकलन करने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में उद्योग और सेवा क्षेत्र के साथ बातचीत की जा रही है।

बीमारी के चलते सरकारी राजस्व में कमी आयेगी 

इस बीच, दिल्ली के उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बीमारी के चलते सरकारी राजस्व में कमी आयेगी और रोजगार का नुकसान होगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोना केवल स्वास्थ संबंधी संकट ही नहीं है बल्कि यह दुनिया के समक्ष एक खतरनाक आर्थिक संकट भी खड़ा करेगा। इस संकट के चलते बड़े पैमाने पर रोजगार का नुकसान होगा और सरकारों का राजस्व घाटा बढ़ेगा। मैं जीएसटी परिषद से मांग करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिये और इससे पहले कि पूरा तंत्र असफल हो पहले ही कदम उठाये जाने चाहिये।’’

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी घोषित

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया है। इस बीमारी के चलते दुनियाभर में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और सवा लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।भारत में इस बीमारी से अब तक 84 लोग संक्रमित हो चुके हैं और दो लोग की मौत हुई है। बीमारी से रोकथाम के लिये कई राज्य सरकारों ने कदम उठाते हुये स्कूल, कालेज, सार्वजनिक संस्थान और सिनेमा हॉल बंद कर दिये हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

नए साल में बिना झंझट इनकम बढ़ानी है? इन 5 खर्चों को तुरंत काटे
Ola Electric CEO भाविश अग्रवाल कितने अमीर? जिन्होंने बेच दिए अपने 2.62 करोड़ शेयर