अब आपको सस्ती मिलेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, वजह- 12% से घटकर इतना हुआ टैक्स

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की शनिवार दोपहर को अहम बैठक हुई।

नई दिल्ली. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की शनिवार दोपहर को अहम बैठक हुई। इसमें बैटरी से चलने वाली गाड़ियों कार और स्कूटर में जीएसटी की दर में कटौती करने का फैसला लिया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर पहले 12 फीसदी जीएसटी कर लगता था लेकिन मीटिंग में इसे घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। बता दें, जीएसटी काउंसिल की ये 36वीं बैठक है।

बैठक में लिए गए ये अहम फैसले...

Latest Videos

1. GST काउंसिल की बैठक में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स की दरें 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है।

2. चार्जर पर GST दरें 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दी है। 

3. इसके अलावा स्थानीय ऑथोरिटी द्वारा 12 यात्रियों से अधिक की क्षमता वाली इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर जीएसटी से छूट देने का फैसला लिया गया है।

4. नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी।

GST कम होने से ग्राहकों को मिलेगा इतना फायदा

1. वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है। 1 अगस्त के बाद यह घटकर 5 % हो जाएगा। मतलब साफ है कि अब आप 7% कम जीएसटी पर अपनी मनपसंद कार ले सकते हैं।

2. अगर आप 10 लाख रुपए तक की इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदते हैं तो 1 अगस्त के बाद 7% की कमी दर होने के हिसाब से आपको 70 हजार रुपए की बचत होगी।

3. अगर आप अपनी मनपसंद कोई 1 लाख रुपए की कीमत वाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदते हैं तो आपको वो 7 हजार रुपए कम में मिल जाएगी।

GST रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख में बदलाव

जीएसटी काउंसिल की बैठक में तिमाही रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह