जल्दी ही आधा लीटर दूध का पैकेट खरीदने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

जल्दी ही दूध महंगा होने जा रहा है। लेकिन सिर्फ आधा लीटर पैकेट वाला दूध। एक लीटर दूध के पैकेट की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। 

नई दिल्ली। जल्दी ही लोगों को आधा लीटर दूध का पैकेट खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। वहीं, एक लीटर दूध के पैकेट की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। केंद्र सरकार ने सभी डेयरी कंपनियों को ऐसा करने के निर्देश दिए हैं। कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी की जाएगी, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। कीमत बढ़ाए जाने के पीछे सरकार का मकसद सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करना है। आधा लीटर दूध के पैकेट की कीमत बढ़ाने से लोग एक लीटर का पैकेट ज्यादा खरीदेंगे। 

आधा लीटर पैकेट का कम होगा प्रोडक्शन
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पशुपालन और डेयरी सचिव अतुल चतुर्वेदी ने अमूल और दूसरी सभी प्रमुख डेयरी कंपनियों को कहा है कि वे आधा लीटर वाले पैकेट का उत्पादन कम करें। साथ ही, एक लीटर के पैकेट में रियूजेबल प्लास्टिक का इस्तेमाल करने को कहा गया है। यही नहीं, जो कस्टमर एक लीटर का पैकेट वापस करेंगे, उन्हें प्रोत्साहन के लिए कुछ छूट देने को भी कहा गया है। 

Latest Videos

खाली पैकेट का होगा सड़क बनाने में इस्तेमाल
सरकार ने कहा है कि दूध के खाली पैकेट का इस्तेमाल सड़क बनाने के काम में किया जाएगा। कंपनियों से कहा गया है कि 2 अक्टूबर से वे आधा लीटर दूध वाले पैकेट का उत्पादन घटा दें। 

पर्यावरण की सुरक्षा है मकसद
आधा लीटर वाले दूध का पैकेट महंगा किए जाने के पीछे सरकार का मकसद पर्यावरण की सुरक्षा करना है। सरकार का मानना है कि दाम ज्यादा होने पर लोग आधा लीटर के पैकेट की जगह एक लीटर का पैकेट ही खरीदेंगे। फिलहाल, ज्यादा लोग आधा लीटर दूध वाला पैकेट ही खरीदते हैं। 

रोज निकलता है 20 हजार टन प्लास्टिक कचरा
पर्यावरण मंत्रालय का कहना है कि देश में रोज 20 हजार टन प्लास्टिक कचरा पैदा होता है, जिसमें सिर्फ 14 हजार टन ही जमा हो पाता है। इस कचरे में दूध की प्लास्टिक थैलियां भी काफी होती हैं। ऐसे में, आधा लीटर दूध का पैकेट महंगा किए जाने से कुछ तो असर होगा।    

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर