HDFC बैंक का ग्राहकों को झटका, FD पर मिलने वाले ब्याज में किया कटौती

Published : Nov 18, 2019, 08:49 PM IST
HDFC बैंक का ग्राहकों को झटका, FD पर मिलने वाले ब्याज में किया कटौती

सार

 देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए फिक्स्ड डिपोजिट की दरों में बड़ी कटौती कर दी है।

मुंबई. देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए फिक्स्ड डिपोजिट की दरों में बड़ी कटौती कर दी है। बैंक द्वारा संशोधित राशि को 16 नवंबर से लागु कर दिया गया है। 

ब्याज दरों में कटौती

बैंक द्वारा संशोधन के बाद 7 से 14 दिनों के फिक्स्ड डिपोजिट पर 3.50 फीसद ब्याज दर हो गया है।  15 से 29 दिनों की एफडी पर 4 फीसद ब्याज होगी। वहीं 30 से 45 दिनों तक की एफडी पर 4.90 फीसद ब्याज दिया जा रहा है। अगर ग्राहक 45 दिनों से 6 महीने के लिए  एफडी करवाता है तो 5.40 फीसद और 6 महीने एक दिन से 9 महीने के लिए 5.80 फीसद ब्याज मिलेगा। वहीं 9 महीने से ज्यादा और 1 साल से कम अवधि के लिए एफडी पर  6.05 फीसद ब्याज मिलेगा। 

 

वरिष्‍ठ नागरिकों को राहत

एक साल की अवधि वाले एफडी की जमा दरों में HDFC बैंक कटौती की है। अब इन एफडी पर आपको 6.30 फीसद का ब्‍याज मिलेगा। एक से दो साल की एफडी के ब्‍याज दर में भी बैंक ने फीसद की कटौती की है। वरिष्‍ठ नागरिकों को एफडी पर HDFC बैंक 0.50 फीसद का अतिरिक्‍त ब्‍याज देता रहेगा। 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग