23 साल में इस बैंकिंग शेयर ने बना दिया करोड़पति, साढ़े पांच रुपए से 1500 रुपए के करीब पहुंचा

अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले एचडीएफसी बैंक के शेयर ((HDFC Bank Share Price) में निवेश किया होता, तो उसके 1 लाख रुपए के निवेश की वैल्‍यू आज  2.5 लाख हो गई होती।

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 9:10 AM IST / Updated: Jan 01 2022, 02:47 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। मार्केट मैग्नेट वारेन बफेट (Warren Buffett) ने एक बार कहा था कि निवेश करने के लिए अच्छे समय पर अच्छे स्टॉक चुनना और जब तक वे अच्छी कंपनियां बने रहें, तब तक उनके साथ रहना है। बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ ने शेयर बाजार (Share Market) के निवेशकों को तब तक शेयर रखने की सलाह देते हुए कहते हैं कि‍ पैसा स्टॉक खरीदने या बेचने में नहीं बल्कि इंतजार में है। जो लोग 'खरीदो, पकड़ो और भूल जाओ' की रणनीति में विश्वास करते हैं, वे समय के साथ अच्छी खासी कमाई करते जाते हैं। एचडीएफसी बैंक का शेयर (HDFC Bank Share Price) इसका एक आदर्श उदाहरण है। यह बैंकिंग स्टॉक मूल्य 5.52 रुपए (1 जनवरी 1999 को एनएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर 1481 रुपए (31 दिसंबर 2021 को एनएसई पर बंद कीमत) हो गया है, जो इन 23 वर्षों में लगभग 268 गुना बढ़ गया है।

पिछले एक साल से महामारी के दबाव में हैं यह‍ स्‍टॉक  
बैंकिंग प्रमुख पिछले छह महीनों से बिकवाली के दबाव में है। पिछले एक महीने में, एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत में लगभग 1.50 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले एक साल में, यह केवल 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर सका। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि एचडीएफसी बैंक एक खराब कंपनी है और किसी को इस व्यवसाय में निवेश करने से बचना चाहिए। किसी भी अन्य बैंकिंग स्टॉक की तरह, एचडीएफसी बैंक पिछले एक साल से महामारी की चपेट में है।

23 सालों में 26,725 फीसदी रिटर्न मिला
एचडीएफसी बैंक के शेयर भारत में मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। पिछले 5 वर्षों में, एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत लगभग 596 रुपए से बढ़कर 1481 रुपए हो गई है, इस अवधि में लगभग 150 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह, पिछले 10 वर्षों में, एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत लगभग 215 रुपए से बढ़कर 1481 रुपए हो गई है, जो इस अवधि में 7 गुना दर्ज की गई है। इसी तरह, पिछले 20 वर्षों में, एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत लगभग 22 रुपए के स्तर से बढ़कर 1481 रुपए हुआ है, जो पिछले दो दशकों में लगभग 67 गुना हो गई है। हालांकि, पिछले 23 वर्षों में, एचडीएफसी बैंक का शेयर 5.52 रुपए से बढ़कर 1481 रुपए हो गया है, जिससे इस अवधि के दौरान अपने शेयरधारकों को लगभग 26,725 प्रतिशत रिटर्न मिला है।

यह भी पढ़ें:- 9 महीने में इस कंपनी ने बना दिया करोड़पति, 102 रुपए का शेयर 10 हजार रुपए के करीब पहुंचा

23 साल में बनाया करोड़पति
एचडीएफसी बैंक के शेयर प्राइस हिस्‍ट्री संकेत लेते हुए अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले एचडीएफसी बैंक के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू आज 2.5 लाख रुपए हो गई होगी। अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर काउंटर में 1 लाख का निवेश किया होता, उसकी वैल्‍यू 7 लाख हो गई होती। 20 साल में एक लाख रुपए की वैल्‍यू 67 लाख रुपए हो गई होती। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 23 साल पहले एचडीएफसी बैंक के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 2.68 करोड़ हो गई होती।

Read more Articles on
Share this article
click me!