HDFC ERGO General Insurance: ऑप्टिमा सिक्‍योर हेल्‍थ पॉलिसी लांच, ग्राहकों को मिलेगी 4 सुविधाएं

Published : Jul 21, 2021, 12:11 PM ISTUpdated : Jul 21, 2021, 12:28 PM IST
HDFC ERGO General Insurance: ऑप्टिमा सिक्‍योर हेल्‍थ पॉलिसी लांच, ग्राहकों को मिलेगी 4 सुविधाएं

सार

प्‍लस बेनेफिट 1 साल के बाद बेस कवरेज को अपने आप 50% तक और 2 साल के बाद 100% तक बढ़ा देता है। 

बिजनेस डेस्क. एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्‍योरेंस (HDFC ERGO General Insurance) ने ऑप्टिमा सिक्‍योर (Optima Secure) को लांच करने की घोषणा की है। यह एक नया स्‍वास्‍थ्‍य क्षतिपूर्ति बीमा उत्‍पाद (health indemnity insurance product) है। सिक्‍योर बेनेफिट पॉलिसी की खरीद पर बीमा कवर को तुरंत और अपने आप दोगुना कर देता है। इस पॉलिसी के चार फायदे हैं।

सुरक्षित लाभ - पॉलिसी की खरीद पर तुरंत और स्वचालित रूप से बीमा कवर को दोगुना कर देता है।
प्लस लाभ- 1 वर्ष के बाद आधार कवरेज को स्वचालित रूप से 50% और 2 वर्षों के बाद 100% तक बढ़ा देता है।
रिस्टोर बेनिफिट - यदि आप कवरेज से बाहर हो जाते हैं, तो पॉलिसी आपके आधार कवरेज को 100% तक बहाल कर देगी।
प्रोटेक्ट बेनिफिट - उपभोग्य सामग्रियों और सूचीबद्ध गैर-चिकित्सा खर्चों पर शून्य कटौती सुनिश्चित करता है। उत्पाद ग्राहकों को 50% तक की छूट भी प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें- कम लागत में शुरू करिए ये बिजनेस, बंपर कमाई का है चांस, सरकार भी करती है मदद


प्‍लस बेनेफिट 1 साल के बाद बेस कवरेज को अपने आप 50% तक और 2 साल के बाद 100% तक बढ़ा देता है। रिस्‍टोर बेनेफिट के तहत अगर आपके पास कवरेज नहीं है, तो पॉलिसी आपके बेस कवरेज को 100% तक रिस्‍टोर कर देगी। इसी तरह प्रोटेक्‍ट बेनेफिट कंज्‍यूमेबल्‍स और सूचीबद्ध गैर-चिकित्‍सकीय खर्चों पर शून्‍य कटौती सुनिश्चित करता है। यह प्रोडक्‍ट ग्राहकों के लिये 50% तक डिस्‍काउंट्स की पेशकश भी करता है और वे दावे के समय अपनी जेब से एक छोटी राशि का भुगतान कर सकते हैं।

कंपनी ने क्या कहा
नए प्रोडक्‍ट के लॉन्‍च पर एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्‍योरेन्‍स कंपनी के एमडी और सीईओ रितेश कुमार ने कहा कि ऑप्टिमा सिक्‍योर उस महत्‍व को नई परिभाषा देगा, जो ग्राहकों को उनकी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना से मिल सकता है। एचडीएफसी एर्गो में हम नवाचार करना और अपने सभी व्‍यावसायों से बाजार में महत्‍वपूर्ण उत्‍पाद लाना जारी रखेंगे। इन उत्‍पादों को प्रमुख तकनीक का समर्थन है। हमारे अभिनव उत्‍पाद, अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी और वित्‍तीय मजबूती का अर्थ यह है कि हमारे ग्राहक दावा होने पर हम पर भरोसा कर सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट