ये 143 चीजें होने जा रही महंगी, नींबू, पेट्रोल-डीजल के बाद देखें नई लिस्ट, अब हो जाएगी असल में जेब ढीली

इन आयटम्स में टीवी (32 इंच से कम साइज),  पॉवर बैंक, घड़ियां, सूटकेस, ( power banks, watches, suitcases), पापड़, गुड़, हैंडबैग्स, इत्र, चॉकलेट्स, चेविंग गम, अखरोट, कस्टर्ड पाउडर, नॉन- अल्कॉहोलिक ड्रिंक्स, वॉश बेसिन, चश्में, चश्मों के फ्रेम, ( Non-alcoholic drinks, wash basin, goggles, glasses frames) कपड़े और चमड़े से बने सामान शामिल हो सकते हैं।
 

Rupesh Sahu | Published : Apr 24, 2022 7:58 AM IST / Updated: Apr 24 2022, 01:32 PM IST

बिजनेस डेस्क, GST Hike News : देश में तेजी स बढ़ रही महंगाई के बीच जीएसटी काउंसिल ने एक और बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। काउंसिल ने ज्यादातर आयटम्स पर टैक्स की दर बढ़ाने का प्रपोजल दिया गया है, बता दें कि इन दरों को केंद्र ने नवंबर 2017 और दिसंबर 2018 में कम कर दिया था। अब केंद्र सरकार इन दरों को वापस उसी स्तर पर ला सकती है। goods and services Tax यानि जीएसटी काउंसिल की मई में होने वाली मीटिंग से पहले राज्यों से जीएसटी के अंतर्गत आने वाले 143 आयटम्स पर टैक्स रेट बढ़ाने को लेकर को सुझाव मांगे हैं।

टीवी भी हो जाएगी महंगी 

Latest Videos

जानकारी  के मुताबिक, इन आयटम्स में टीवी (32 इंच से कम साइज),  पॉवर बैंक, घड़ियां, सूटकेस, ( power banks, watches, suitcases), पापड़, गुड़, हैंडबैग्स, इत्र, चॉकलेट्स, चेविंग गम, अखरोट, कस्टर्ड पाउडर, नॉन- अल्कॉहोलिक ड्रिंक्स, वॉश बेसिन, चश्में, चश्मों के फ्रेम, ( Non-alcoholic drinks, wash basin, goggles, glasses frames) कपड़े और चमड़े से बने सामान शामिल हो सकते हैं।

143 आयटम्स पर बढ़ोतरी का प्रस्ताव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 143 आयटम्स की कर दरों में बढ़ोतरी का प्रपोजल दिया गया है। इसमें 92 फीसदी आयटम पर 18 से 28 फीसदी तक बदलाव किया जा सकता है। बता दें कि परप्यूम, लेदर से बने आयटम, लैम्प्स, कोको पाउडर, ब्यूटी और मेक-उप का सामान, पटाखे,चॉकलेट्स, साउंड रिकॉर्डिंग उपकरण (Perfume, Leather Items, Chocolates, Cocoa Powder, Beauty and Make-Up Goods, Crackers, Lamps and Sound Recordings) पर जीएसटी दरों को नवंबर 2017 में कम किया गया था । टीवी और कम्प्यूटर मॉनिटर (32 इंच से कम) (TV and computer monitors), डिजिटल एंड वीडियो कैमरा रिकॉर्डर, पॉवर बैंक ( Digital & Video Camera Recorder, Power Bank ) पर दिसंबर 2018 में जीएसटी कम की गईं थी, जिसे वापस  उसी स्तर पर लाने की कवायद शुरु कर दी गई है।  

GST की न्यूनतम दर को 5 से बढ़ाकर 8 फीसदी करने का प्रस्ताव
एक्सपर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार GST की न्यूनतम दर को 5 से बढ़ाकर 8 फीसदी कर सकती है। इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। वहीं पापड़ और गुड़ पर जीएसटी लगाया जा सकता है। इन वस्तुएं पर जीएसटी की दर को 0 से 5 फीसदी किया जा सकता है । वहीं लेदर क्लॉथ, हैंड वॉच, पऱफ्यूम, प्री-शेव/ आफ्टर शेव, डेंटल फ़्लॉस, चॉकलेट, कोको पाउडर, वॉश बेसिन, कोल्ड ड्रिंक्स, हैंडबैग्स, प्लाई जैसे आय़टम्स  पर जीएसटी की दर को बढ़ाकर 18 फीसदी से 28 फीसदी करने का  प्रपोजल दिया गया है।

सूखे मूवे होगे महंगे
अखरोट जैसे सूखे मेवे पर जीएसटी 5 से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का प्रस्ताव है। वहीं आइस्क्रीम जमाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कस्टर्ड पॉवडर पर 5 से इजाफा करके 18 फीसदी किया जायेगा। किचन में इस्तेमाल होने वाले लकड़ी के आयटम  पर 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी करने का प्रपोजल दिया गया है। बता दें मार्च 2022 में जीएसटी कलेक्शन  1.42 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था, ये मार्च 2021 से 14.7 प्रतिशत और मार्च 2020 से 45.6 प्रतिशत अधिक था।
 

यह भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र में सियासी बवाल: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिवसैनिकों पर लगाया पुलिस के सामने हमला करने का आरोप

तेलंगाना के बाद अब आंध्र प्रदेश में इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री फटी, पति की मौत, पत्नी व दो बच्चे गंभीर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh