LPG के बाद अब CNG-PNG के भी बढ़े दाम, नई कीमतें हुईं लागू

आम आदमी पर लगातार महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी कीमतें लागू हो गई हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2021 6:21 AM IST / Updated: Mar 02 2021, 11:54 AM IST

बिजनेस डेस्क। आम आदमी पर लगातार महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में 2 मार्च से बढ़ी कीमतें लागू हो गई हैं। सीएनजी का इस्तेमाल जहां वाहनों में होता है, वहीं पीएनजी पाइपलाइन के जरिए घरों की रसोई तक पहुंचाई जाती है। दिल्ली समेत एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 70 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है, वहीं पीएनजी की कीमत में 91 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। नई दर मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी, वहीं पेट्रोल और डीजल के भाव पहले ले ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं।

क्या है नई कीमत
दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 43.40 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 49.08 प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी मिलेगी। इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड के मुताबिक, अब पीएनजी की नई कीमत 28.42 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर हो गई है। जानकारी के मुताबिक, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ऑफ पीक ऑवर में 50 पैसे कम कीमत पर सीएनजी मिलेगी। 11 बजे से शाम 4 बजे और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक कैशलेस पेमेंट पर 50 पैसा प्रति किलोग्राम कम रेट पर सीएनजी पंप पर मिलेगी।

Latest Videos

1 मार्च को रसोई गैस हुआ महंगा
1 मार्च को दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस 25 रुपए महंगा हुो गया। एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली में 819 रुपए हो गई है। एक महीने में चौथी बार रसोई गैस की कीमत में इजाफा हुआ है, जबकि 1 दिसंबर से इसके दाम 225 रुपये बढ़ चुके हैं। यह बढ़ोत्तरी सभी सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों पर की गई है। 

एटीएफ का दाम भी बढ़ा
विमान ईंधन (ATF) की कीमतों में सोमवार को 6.5 फीसदी का इजाफा हुआ था। कच्चे तेल (Crude Oil) के दामों में हुई बढ़ोत्तरी की वजह से एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की फ्यूल कंपनियों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एटीएफ के दाम 3,663 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 6.5 फीसदी बढ़ाए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी महीने से लेकर अभी तक ATF के दामों में ये तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में अब विमान ईंधन का दाम 59,400.91 रुपए प्रति किलोलीटर के स्तर पर पहुंच गया है। क्रूड अभी 66 डॉलर के करीब है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee