होम और ऑटो लोन होगा सस्ता, मिलेगी लोगों को राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार शाम को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जल्द ही होम और ऑटो लोन सस्ते होंगे।
 

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कह है कि जल्द ही होम, ऑटो और कुछ दूसरे लोन सस्ते हो सकते हैं। शुक्रवार की शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने यह घोषणा की। इससे उन लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो लोन की महंगी दरों से परेशान हैं।

क्या कहा सीतारमण ने
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जल्द ही होम, ऑटो और दूसरे लोन सस्ते किए जाएंगे। बैंकिंग के अलावा नॉन बैंकिंग कंपनियों से लिए गए सभी लोन सस्ते किए जाएंगे। सीतारमण ने कहा कि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है, जिससे बैंको की ब्याज दर में कमी आएगी। इसका फायदा कर्ज लेने वालों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाउसिंग, व्हीकल और दूसरे रिटेल लोन की ईएमाई भी कम हो जाएगी। 

Latest Videos

नकदी बढ़ाने के किए जा रहे उपाय
बड़ी आर्थिक मंदी की स्थितियों के बीच वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार बैंकों में नकदी बढ़ाने की कोशिश में लगी है और इसके लिए कई उपाय किए हैं। उन्होंने कहा कि बाजार को गति और आम जनता को राहत देने के लिए संभव हर उपाय किए जा रहे हैं।

हाउसिंग सेक्टर को मिलेगी बड़ी मदद
मंदी के शिकार हाउसिंग सेक्टर को निर्मनला सीतारमण ने बड़ी मदद दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस सेक्टर को 30 हजार करोड़ की मदद मुहैया कराई जाएगी। सीतारमण ने कहा कि सरकार आवास वित्त कंपनियों को राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के जरिए 20 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त नकदी भी उपलब्ध कराएगी। 

कर्ज-प्रकिया को बनाया जाएगा आसान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने कर्ज-प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कुछ नियमों और मनी लॉन्ड्रिंग कानून में भी जरूरी बदलाव करेगी। उन्होंने कहा कि बिजनेस के लिए कैपिटल लोन को भी सस्ता किया जाएगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज