प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत मिल रहा है फ्री सिलाई मशीन, जानें आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

Published : Jul 30, 2022, 11:07 AM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 11:08 AM IST
प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत मिल रहा है फ्री सिलाई मशीन, जानें आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

सार

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने एक बेहतरीन योजना की शुरुआत की है। यह योजना फ्री सिलाई मशीन योजना है। इसके तहत हर राज्य में महिलाओं को ये सुविधा दी जा रही है। चलिए हम आपको आवेदन करने का तरीका बताते हैं। 

बिजनेस डेस्कः सरकार महिलाओं के लिए पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना (PM Free Silai Machine Yojana) लेकर आई है। इसका मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और समाज में उन्हें सशक्त करना है। इसके लिए सरकार ने कदम उठाएं हैं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और स्व-रोजगार से संबधित तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है। ऐसी ही एक योजना है मुफ्त सिलाई मशीन योजना जिसमें महिलाओं को सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना है और बगैर कोई पैसा दिए उन्हें सिलाई मशीन मिल जाएगी।

इन राज्यों की महिलाओं को फायदा
मुफ्त सिलाई मशीन 2022 योजना (Free Sewing Machine 2022) के तहत हर राज्य में महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दी जाती है। इस स्कीम के तहत 20 से 40 साल तक की महिलाएं आवेदन करके फ्री में सिलाई मशीन प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना से शहरी व ग्रामीण सभी महिलाओं को फायदा होगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां मुफ्त सिलाई मशीन के लिए आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा
  • फार्म में अपनी पूरी जानकारी भरना होगा
  • सभी दस्तावेज व अपनी फोटो को लगाना होगा
  • इसके बाद संबंधित कार्यालय में जाकर इस फार्म को सबमिट करना होगा
  • यहां सत्यापन के बाद आपको मुफ्त में सिलाई मशीन जारी कर दी जाएगी

आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मिलेगा लाभ

  • स्कीम का लाभ उठाने के लिए महिलाओं की उम्र 20 से 40 साल होनी चाहिए
  • महिलाओं के पति की आय 12 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर हों उन्हें इसका लाभ मिलेगा

आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज
आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स पास में रखना जरूरी है। आपके पास आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर जरूरी है। अगर आवेदन करनेवाली महिला दिव्यांग हैं या विधवा हैं तो उसका सर्टिफिकेट उन्हें देना होगा। अगर वे विधवा हैं तो इसका भी प्रमाण पत्र देना होगा। 

यह भी पढ़ें- PM Modi ने लॉन्च किया देश का पहला इंटरनेशनल गोल्ड एक्सचेंज, जानें क्या है ये और कैसे करता है काम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर