महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने एक बेहतरीन योजना की शुरुआत की है। यह योजना फ्री सिलाई मशीन योजना है। इसके तहत हर राज्य में महिलाओं को ये सुविधा दी जा रही है। चलिए हम आपको आवेदन करने का तरीका बताते हैं।
बिजनेस डेस्कः सरकार महिलाओं के लिए पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना (PM Free Silai Machine Yojana) लेकर आई है। इसका मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और समाज में उन्हें सशक्त करना है। इसके लिए सरकार ने कदम उठाएं हैं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और स्व-रोजगार से संबधित तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है। ऐसी ही एक योजना है मुफ्त सिलाई मशीन योजना जिसमें महिलाओं को सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना है और बगैर कोई पैसा दिए उन्हें सिलाई मशीन मिल जाएगी।
इन राज्यों की महिलाओं को फायदा
मुफ्त सिलाई मशीन 2022 योजना (Free Sewing Machine 2022) के तहत हर राज्य में महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दी जाती है। इस स्कीम के तहत 20 से 40 साल तक की महिलाएं आवेदन करके फ्री में सिलाई मशीन प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना से शहरी व ग्रामीण सभी महिलाओं को फायदा होगा।
ऐसे करें आवेदन
आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मिलेगा लाभ
आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज
आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स पास में रखना जरूरी है। आपके पास आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर जरूरी है। अगर आवेदन करनेवाली महिला दिव्यांग हैं या विधवा हैं तो उसका सर्टिफिकेट उन्हें देना होगा। अगर वे विधवा हैं तो इसका भी प्रमाण पत्र देना होगा।
यह भी पढ़ें- PM Modi ने लॉन्च किया देश का पहला इंटरनेशनल गोल्ड एक्सचेंज, जानें क्या है ये और कैसे करता है काम