आसानी से चेक कर सकते हैं पीएफ अकाउंट का बैलेंस- तुरंत मिलेगी जानकारी, ये है तरीका

अब अपना पीएफ बैलेंस जानने के लिए ईपीएफओ (EPFO) ऑफिस का चक्कर काटने की जरूरत नहीं रह गई है। भारत सरकार के ऐप के जरिए इसका पता मिनटों में लगाया जा सकता है। इस ऐप के जरिए इसके अलावा दूसरे भी कई काम किए जा सकते हैं।

बिजनेस डेस्कः अब आप भारत सरकार के ऐप के जरिए पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए ईपीएफओ दफ्तार जाने की जरूरत नहीं रह गई है। केंद्र सरकार ने साल 2017 में ही अलग-अलग सरकरी सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए उमंग ऐप (Umang App) को लॉन्च किया था। यह एक ऐसा ऐप है, जिसके जरिए सरकार की हजारों किस्म की सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है और उनका फायदा उठाया जा सकता है। जानकारों के मुताबिक, सरकार की 20689 तरह की सेवाओं को इस ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। उमंग ऐप के जरिए न सिर्फ प्रोविडेंट फंड, बल्कि डिजिलॉकर DigiLocker), एनपीएस (NPS), पैन कार्ड (PAN Card), गैस सिलेंडर की बुकिंग और यूटिलिटी बिल से जुड़ी दूसरी सेवाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है।

ऐसे करें डाउनलोड
एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करने वाले प्ले स्टोर और आईफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ऐप स्टोर से उमंग ऐप (Umang App) को डाउनलोड कर सकते हैं। यूजर 9718397183 पर मिस्ड कॉल करके भी ऐप की लिंक मंगवा सकते हैं। इसके अलावा, https://web.umang.gov.in से भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Latest Videos

मुश्किल वक्त में काम आता है पीएफ
अक्सर लोग कठिनाई के समय में अपने प्रोविडेंट फंड से पैसे निकालते हैं। कोरोनावायरस महामारी के दौरान काफी लोगों की नौकरियां चली गईं थी। ऐसे संकट के समय में देखा गया कि ज्यादातर लोगों ने प्रोविडेंट फंड से पैसे निकाल कर काम चलाया। वहीं बहुत लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने पीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी नहीं होती। इन लोगों को अपने पीएफ के पैसे निकालने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उमंग ऐप के जरिए पीएफ बैलेंस जानना बेहद आसान हो जाता है।

क्या है प्रॉसेस
सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद उमंग ऐप ओपन कर EPFO के आइकॉन पर क्लिक करें। अब Employee Centric Service पर क्लिक करें। इसके बाद पासबुक पर क्लिक करें। अब अपना UAN नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें। इसके तत्काल बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। अब ओटीपी को डालें। इसके बाद स्क्रीन पर ईपीएफ (EPF) अकाउंट का डिटेल दिखने लगेगा। इसके बाद आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- प्लास्टिक बैनः घर में मौजूद प्लास्टिक के सामानों को लकड़ी से बने इन 30 आइटम से करें रिप्लेस

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts