बेहद आसान है नजदीकी आधार सेवा केन्द्र को ढूंढना

Published : Nov 10, 2019, 03:50 PM IST
बेहद आसान है नजदीकी आधार सेवा केन्द्र को ढूंढना

सार

आधारकार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जाता है। देश में सरकारी और अन्य कार्यों के लिए आधारकार्ड बेहद महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। 

नई दिल्ली. देश में आधारकार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। यह सरकारी सुविधा, बैंक अकाउंट को खुलवाने, इनकम टैक्स भरने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अहम होता है। देश का महत्वपूर्ण पहचान पत्र होने के कारण इसके आधार पर ही सरकारी लाभ दिया जाता है। इसमें अंकित किसी भी तरह के बदलाव के लिए आधार सेवा केन्द्र में जाकर किया जा सकता है, तो कैसे ढूढ़ें नजदीकी आधार सेवा केन्द्र आईए बताते हैं...

1. सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट  https://uidai.gov.in/ पर जाएं,
2. होम पेज के 'मेरा आधार' टैब में 'नामांकन केंद्र का पता लगाएं' विकल्प पर क्लिक करें
3.  अपना 'राज्य' चुनें और 'पोस्टल कोड' भरें,
4. सर्च बटन दबाने के बाद कई जिलों, तहसील और गांवों में सक्रिय आधार सेवा केन्द्र दिखाई देगा,
5. इसमें अपने क्षेत्र का पिन नंबर और कैप्चा कोड को भरें, 

आपके नजदीकी आधार सेवा केन्द्र को चुनें और संबंधित समस्या या उनमें बदलाव के लिए केन्द्र में जाकर इसका निपटारा करा सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग