अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन को कैसे रखें सेफ? एसबीआई ने शेयर किए 5 टिप्स

Published : Apr 28, 2022, 12:17 PM IST
अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन को कैसे रखें सेफ? एसबीआई ने शेयर किए 5 टिप्स

सार

देश का सबसे बड़ा लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) हाल ही में ग्राहकों के लिए सेफ और सिक्योर ट्रांजेक्शन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक डिजिटल सिक्योरिटी गाइडलाइन लेकर आया है।

बिजनेस डेस्क। आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड खतरों की चपेट में है। इसलिए हमेशा सतर्क रहना और उन तरीकों का प्रैक्टिस करना जरूरी है जो धोखाधड़ी के जोखिम को कम कर सकते हैं। देश का सबसे बड़ा लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) हाल ही में ग्राहकों के लिए सेफ और सिक्योर ट्रांजेक्शन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक डिजिटल सिक्योरिटी गाइडलाइन लेकर आया है। चूंकि फाइनेंशियल सेफ्टी अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण हो गई है, एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के उपयोग पर कुछ सुरक्षा सुझाव दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः- बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद एसबीआई ने भी दिया आम लोगों को झटका, कितना मंहगा हुआ ऑटो और होम लोन

डेबिट/क्रेडिट कार्ड सिक्योरिटी
1)
एटीएम या पीओएस ट्रांजेक्शन करते समय अपने सराउंडिंग्स से सावधान रहें।

2) पिन डालते समय कीपैड को ढक दें।

3) ट्रांजेक्शन करने से पहले हमेशा ई-कॉमर्स वेबसाइटों की ऑथेंसिटी वेरिफाई करें।

4) ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अपने डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन करें।

5) घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन दोनों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पीओएस और एटीएम पर कार्ड लेनदेन की लिमिट निर्धारित करें।

यह भी पढ़ेंः- SBI Fraud Alert : बैंक ने किया 'स्क्रीन शेयरिंग' फ्रॉड से सावधान, जानें क्या है सेफ रहने का तरीका

एसबीआई के पास हैं 45 करोड़ कस्टमर्स
एसबीआई देश का सबसे बड़ा लेंडर हैं। जिसका कस्टमर के हिसाब से मार्केट साइज एक चौथाई है। मौजूदा समय में एसबीआई के पास 45 करोड़ है। अगर बात बैंक ब्रांचों की बात करें तो देशभर में 22 हजार हैं। वहीं देश में एसबीआई एटीएम की संख्या 62617 हैं। बीसी आउटलेट्स की बात करें तो जिनकी संख्या 71968 है। वहीं देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें